Advertisement
ट्रैक्टर हड़ताल पर, शहर में फैला कचरा
कुव्यवस्था . वार्डाें के कूड़ा प्वाइंटों से नहीं उठ रहा कचरा, बदबू से लोग हो रहे हैं परेशान बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से ट्रैक्टर मालिक हड़ताल पर चले गये हैं. इससे कचरा उठाव का काम बुरी तरह बाधित हुआ है. पटना : नगर निगम के बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल में पिछले तीन-चार दिनों […]
कुव्यवस्था . वार्डाें के कूड़ा प्वाइंटों से नहीं उठ रहा कचरा, बदबू से लोग हो रहे हैं परेशान
बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से ट्रैक्टर मालिक हड़ताल पर चले गये हैं. इससे कचरा उठाव का काम बुरी तरह बाधित हुआ है.
पटना : नगर निगम के बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल में पिछले तीन-चार दिनों से ट्रैक्टर मालिक हड़ताल पर हैं. इससे कचरा उठाव कार्य ठप हो गया है. वार्डों के कूड़ा प्वाइंटों से कचरा उठाव नहीं हो पा रहा है. स्थिति यह है कि वार्डों की गलियों में तीन दिनों से कूड़ा प्वाइंट पर कचरा बिखरा है. कचरे की बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इधर, नूतन राजधानी अंचल में ट्रैक्टर मालिकों ने गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि यदि टेंडर की सेवा-शर्त में बदलाव नहीं किया गया, तो शुक्रवार से कचरा उठाव कार्य नहीं करेंगे.
बकाया भुगतान के कारण नहीं उठ रहा कचरा : कंकड़बाग अंचल में सफाई और नाला उड़ाही कार्य में लगे ट्रैक्टरों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसी कारण ट्रैक्टर मालिक तीन दिनों से कचरा उठाव नहीं कर रहे हैं. यह स्थिति तब है जब निगम मुख्यालय से अंचल को राशि आवंटित कर दी गयी है. इसके बावजूद कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से ट्रैक्टर मालिकों को भुगतान नहीं किया जा रहा है. हालांकि, मुख्य सड़कों से हाइवा व काॅम्पेक्टर के जरिये नूतन राजधानी अंचल में ट्रैक्टर से कचरा उठाव का काम कुछ हद तक किया जा रहा है. अंचल क्षेत्र के अधिकतर कूड़ा प्वाइंटों पर दिनभर कचरा बिखरा पड़ा रहता है.
सेवा शर्त में संशोधन की मांग : बांकीपुर अंचल में ट्रैक्टर मालिक टेंडर की सेवा-शर्त में संशोधन की मांग को लेकर दो दिनों से हड़ताल पर हैं. इन ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि डीजल हमको देना है और घंटा के अनुरूप और जीपीएस के सत्यापन के अनुरूप भुगतान किया जायेगा.
पूर्व में कम से कम आठ घंटे के भुगतान का प्रावधान था. सेवा-शर्त में बिना अधिसूचना के निगम प्रशासन डीजल क्यों दे रहा है? जब तक ट्रैक्टर को कम से कम आठ घंटे के भुगतान का प्रावधान नहीं किया जायेगा, तब तक ट्रैक्टर काम पर नहीं लौटेंगे. यही मांग नूतन राजधानी अंचल के ट्रैक्टर मालिकों की है. अंचल के 68 ट्रैक्टर कार्यरत हैं. इन ट्रैक्टरों के मीलिकों ने शुक्रवार से कम बंद करने की चेतावनी कार्यपालक पदाधिकारी को दी है. पप्पू कुमार, अनिल कुमार, संजीत कुमार, चंद्रिका सिंह, रंजन कुमार, अमरेश केवट सहित 29 ट्रैक्टर मालिकों ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दिया है.
प्रशासनिक अनदेखी से उत्पन्न हुई समस्या : मेयर अफजल इमाम ने कहा कि स्थायी समिति व निगम बोर्ड से दो माह पहले 155 छोटे वाहनों को खरीदने का निर्णय लिया गया. छोटे वाहन बुडको के माध्यम से खरीदे जाने हैं. इस निर्णय के आलोक में अब तक निगम प्रशासन ने वर्क ऑर्डर नहीं दिया है.
बुडको को ससमय वर्क ऑर्डर दिया गया होता, तो आज छोटे वाहनों से कचरा उठाव शुरू हो गया होता.इस बीच ट्रैक्टर मालिकों के विवाद का मामला सुलझाने का जिम्मा उप नगर आयुक्त (सफाई व योजना ) को दिया गया है.
पटना : करबिगहिया पंप हाउस का मोटर बुधवार की सुबह में खराब हो गया, जिससे कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के करबिगहिया, चिरैयाटांड और पृथ्वीपुर इलाकों में दो दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने से इन इलाकों में रहने वाली करीब 30 हजार की आबादी पीने के पानी को लेकर परेशान है. जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक अभियंता श्रीमन नारायण ने बताया कि कनीय अभियंता ने बुधवार की रात 11 बजे ही मोटर दुरुस्त कर पानी आपूर्ति बहाल कर दी है.
हालांकि, हकीकत यह है कि गुरुवार की देर रात तक चिरैयाटांड़ और आसपास के इलाकों में जलापूर्ति व्यवस्था बहाल नहीं हुई. चिरैयाटांड व आसपास के इलाकों में जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने के कारण पीने के पानी की समस्या काफी बढ़ गयी है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों की अपनी बोरिंग नहीं है, वे चापाकल और पड़ोसी की बोरिंग से सहयोग लेकर प्यास बुझा रहे हैं. तीन दिनों पहले बाजार समिति मोड़ पर जलापूर्ति पाइप फट गयी. इससे बहादुरपुर गांव, न्यू बहादुरपुर और बाजार समिति मोड़ के करीब पांच हजार घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है, जो पीने योग्य नहीं है.
इसका कारण है कि रामपुर नहर स्थित पंप हाउस चालू होता है, तो बाजार समिति मोड़ पर भयंकर जलजमाव की समस्या बनती है और मोटर बंद होने के बाद सड़क का पानी पाइप में चला जा रहा है. इसके बाद मोटर चलता है, तो घरों में गंदा पानी पहुंचना शुरू हो जाता है. इससे पीने के पानी का संकट गहरा गया है.
पटना : कंकड़बाग और राजेंद्र नगर मुहल्ले के सैंकड़ो लोग गुरुवार को अहले सुबह में बिजली कटने के कारण परेशान रहे. 11 केवी का तार गिरने के कारण करबिगहिया, चिरैयाटांड, अशाेक नगर समेत दर्जनों मुहल्ले में बिजली कटी रही. इसके कारण लोग काफी परेशान रहे.
कंट्रोल रूम में फोन करने के बाद भी सही सूचना नहीं दी जा रही थी. एक घंटे के बाद जानकारी दी गयी कि 11 केवी का तार गिरने के कारण बिजली कटी है. इसे ठीक करने में बिजली विभाग के कर्मी लगे रहे, साढ़े तीन घंटे बाद जाकर सेवा बहाल हो सकी. इधर राजीव नगर और पाटलिपुत्र इलाके में ट्रीपिंग के कारण गुरुवार को दिन में कई बार ट्रीपिंग होती रही. बिजली के आने जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. महेश नगर और इंद्रपुरी में भी बिजली का आना जाना लगा रहा. यह क्रम लगातार चार पांच दिनों से चल रहा है.
अाज मौर्यालोक में दो घंटे का पावर कट : आज मौर्यलोक इलाके में दो घंटे पावरकट होगा. 11 केवी मौर्यलोक फीडर से जुड़े मौर्यलोक कंपलेक्स, न्यू डाकबंगला रोड, अदालतगंज, बुद्ध मार्ग, भूमि विकास बैंक से जीपीओ गाेलंबर और न्यू मार्केट में सुबह आठ से दस बजे तक बिजली कटी रहेगी.
पटना : मॉनसून से पहले नाला उड़ाही अंचल स्तर पर की जा रही है. नाला उड़ाही कार्य की निगरानी करने को लेकर मुख्यालय में कार्यरत दो उप नगर आयुक्त को प्रतिनियुक्त किया गया है. उप नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी ने दो दिनों पहले कंकड़बाग अंचल में नाला उड़ाही की वास्तविक स्थिति जानने वार्ड स्तर पर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे नाला उड़ाही से संतुष्ट नहीं थे. इसकी रिपोर्ट उप नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक को सौंपी है. उप नगर आयुक्त वार्ड संख्या 33 में निरीक्षण करने पहुंचे, जहां 12 मजदूर कार्य कर रहे हैं. हालांकि, इन मजदूरों की उपस्थिति पंजी पर दर्ज नहीं थी. यही स्थितिवार्ड संख्या 46 में जनता फ्लैट के पास पंप सेट के माध्यम से नाला उड़ाही कार्य किया जा रहा है.
इस कार्य मं 13 मजदूर लगे हैं, लेकिन उपस्थिति पंजी पर सात मजदूरों का ही हस्ताक्षर मिला. इससे जाहिर होता है कि नाला-उड़ाही कार्य में अनियमित तरीके से राशि का व्यय किया जा रहा है. नाला उड़ाही के दौरान ट्रैक्टर का अभाव दिखा, जिससे जगह-जगह नाले की सिल्ट पड़ा हुआ था. मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर हड़ताल पर चला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement