Advertisement
नौवीं का ऑनलाइन आवेदन व मैट्रिक का पंजीयन शुरू
शुरुआत : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने किया शुभारंभ, 16 मई तक चलेगी आवेदन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पटना : राज्य के हाइस्कूलों में होने वाली नौवीं की एसेसमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन और मैट्रिक 2017 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नौंवी के आवेदन पत्र के आधार पर मैट्रिक […]
शुरुआत : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने किया शुभारंभ, 16 मई तक चलेगी आवेदन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
पटना : राज्य के हाइस्कूलों में होने वाली नौवीं की एसेसमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन और मैट्रिक 2017 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नौंवी के आवेदन पत्र के आधार पर मैट्रिक 2017 के िलए छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. गुरुवार को शिक्षा विभाग में मंत्री अशोक चौधरी ने इसका शुभारंभ किया. बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल
की नौंवी की छात्रा मोना कुमारी का नौंवी का ऑनलाइन फॉर्म भरवाया गया और मैट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया गया.
ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मई तक चलेगी और इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अंतिम तारीख नहीं बढ़ाने का भी एलान किया है. शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि नौंवी का एसेसमेंट टेस्ट है न कि नौंवी का बोर्ड एग्जाम. यह प्री-मैट्रिक एसेस्मेंट टेस्ट है.
नौ से 16 जून तक यह परीक्षा आयोजित होगी और जुलाई के पहले सप्ताह में इसका परिणाम आयेगा. गुरुवार को शिक्षा विभाग में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पहली बार नौंवी के लिए ऑनलाइन आवेदन व मैट्रिक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. नौवीं की होनेवाली परीक्षा कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी, बल्कि छात्र-छात्राओं का प्री-मैट्रिक एसेसमेंट टेस्ट होगा.
इस एसेसमेंट के जरिये जो विद्यार्थी नौंवी से दसवीं में जा रहे हैं, उनके बारे में यह जानकारी होगी कि वे किस विषय में कमजोर हैं. अगले आठ-नौ महीने दूसरे विषयों के साथ उन विषयों की स्पेशल क्लास कर विशेष ध्यान दिया जायेगा. अभिभावकों, स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जायेगी कि बच्चा उस विषय में कमजोर हैं, उसे ठीक किया जाये. इस साल यह प्रक्रिया करने में दो-चार महीने की देरी हो गयी है, लेकिन अगले साल से मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन होगा ऑनलाइन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन के जरिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पारदर्शी बनाना चाहते हैं. अब तक जो मैनुअली एडमिट कार्ड दिया जाता है उसे भी ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है. सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन होगा.
ऑनलाइन आवेदन में परेशानी हो, तो यहां बताएं
आनलाइन आवेदन के लिए सहायता केंद्र की व्यवस्था की गयी है. आवेदन भरने में स्कूल को किसी प्रकार की परेशानी होने पर सहायता केंद्र के फोन नंबर 8287447722 एवं इमेल आइडी helpdesk.reg16@gmail.com पर मेल कर संबंधित जानकारी ली जा सकती है.
ऐसे भरें नौवीं का फॉर्म
वेबसाइट https:/ www.bsebregn2016.in पर स्कूल के प्रधानाध्यापक बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
साइट पर साइन अप मेनु को क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा. इसमें विद्यालय एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक संबंधित जानकारी मांगी जायेगी. विद्यालय का नाम, कोड, प्रधानाध्यापक का नाम, पद , इमेल दर्ज करना होगा.
पासवर्ड जेनरेट होगा.
इसके बाद लॉग-इन मेनु में जायेंगे. उसमें एक पेज दिखेगा, उसे भरना होगा. उसके बाद उसे लॉग-इन करेंगे, तो आनॅलाइन आवेदन का पेज खुलेगा.
इस पेज में बच्चों का विवरण अंकित करना होगा. साथ ही छात्र-छात्राओं का फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा. इसके बाद सेव में जाकर क्लिक करेंगे. इसके साथ ही एैड ऑप्शन आयेगा. जिसमें जाने पर एक-एक कर सभी छात्र-छात्राओं का आवेदन करेंगे.
ऑनलाइन आवेदन में गलत विवरण अंकित होने पर एडिट ऑप्शन में जाकर संशोधन करें. जब सारे विवरण सही-सही भर लिया जायेगा तो फाइनल बटन यानी सबमिट का बटन क्लिक करेंगे. इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आयेगा. इसे क्लिक करने पर शुल्क चालान मिलेगा, जिसे वेबसाइट से प्राप्त करेंगे.
चालान में छात्र का एसआइ नंबर, छात्र-छात्राओं की कुल संख्या तथा बैंक में जमा करने संबंधी राशि अंकित होगी. उसके बाद चालान भरकर एसबीआइ खाता संख्या 31565567012 एसबीआइ बैंक के कोर बैंकिंग शाखा में जमा करेंगे. इसकी प्राप्ति रशीद भी लेनी होगी. इसे जिला शिक्षा कार्यालय में 17 मई तक जमा करना होगा. शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 19 मई तक संबंधित चालान समिति कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement