25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : कैबिनेट का फैसला, अब सभी विवि और कॉलेजों में Wi-Fi की सुविधा

पटना : बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजधानी से दूरदराज तक के सभी कालेज और विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाइ-फाइ सुविधा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में एक इस योजना को राज्य कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में मंजूरी दी गयी है. सरकार सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बाइफाई की सुविधा […]

पटना : बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजधानी से दूरदराज तक के सभी कालेज और विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाइ-फाइ सुविधा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में एक इस योजना को राज्य कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में मंजूरी दी गयी है. सरकार सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बाइफाई की सुविधा के लिए 220.50 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

पूर्व में इस मद में 185 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसमें बड़ी संख्या में कॉलेज छूट गये थे, जहां वाइ-फाइ की सुविधा देना था. सरकार के इस निर्णय से राज्य सरकार को 35.50 करोड़ रुपये अधिक खर्च करना होगा. इससे राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वाइ-फाइ की सुविधा बहाल हो जायेगा. जुलाई से आरंभ होने वाले नये सत्र से यह सुविधा बहाल होगी.

कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि कुल 11 एजेंडों पर राज्य मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि वाइ-फाइ की मदद से राज्य के युवा शक्ति इंटरनेट का उपयोग करेंगे. इससे वे टेक्नो फ्रेंडली होंगे. इससे राज्य के विकास में युवा शक्ति बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. सभी कालेज और विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाइ-फाइ सुविधा मुहैया कराना सरकार के सात निश्चय में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें