11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई नदियों का जल स्तर नीचे

पटना : पारा जैसे-जैसे ऊपर चढ़ रहा है, वैसे-वैसे सूबे की प्रमुख नदियों का वाटर लेवल तेजी से नीचे सरक रहा है. पिछले 15 दिनों में राज्य की नदियों का जल स्तर एक से नौ मीटर तक नीचे सरक गया है. गंगा नदी का जल स्तर सबसे अधिक नीचे गया है. 13 अप्रैल को जहां […]

पटना : पारा जैसे-जैसे ऊपर चढ़ रहा है, वैसे-वैसे सूबे की प्रमुख नदियों का वाटर लेवल तेजी से नीचे सरक रहा है. पिछले 15 दिनों में राज्य की नदियों का जल स्तर एक से नौ मीटर तक नीचे सरक गया है.
गंगा नदी का जल स्तर सबसे अधिक नीचे गया है. 13 अप्रैल को जहां गंगा नदी का जल स्तर 15.12 मीटर गहराई पर था. वहीं 28 अप्रैल को यह छह मीटर के करीब पहुंच गया है. दूसरी नदियों का भी कमोवेश यही हाल है.
वाटर लेवल नीचे सरकने के कारण किसानों को खरीफ और गरमा सिंचाई को ले कर इन दिनोंभारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. कोसी केनाल से पानी छोड़ कर जल संसाधन विभाग ने गरमा की खेती कर रहे नौ जिलों के किसानों को थोड़ी राहत दी है, पर अन्य जिलों के किसान सिंचाई के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. जल संसाधन विभाग खरीफ सिंचाई के लिए अन्य नदियों से 20 मई के बाद ही पानी छोड़ेगा.
जल संसाधन विभाग के सिंचाई प्रकोष्ठ ने गंडक से भी एक-दो दिन में गरमा सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की योजना बनायी है. गंडक से पानी छूटने पर 13 जिलों के किसानों को खरीफ और गरमा सिंचाई की सुविधा मिलने लगेगी.
नदी 13 अप्रैल 28 अप्रैल
बागमती 12.16 मीटर 10.12मीटर
बूढ़ी गंडक 8.61मीटर 6.12मीटर
दुर्गावती 11.12मीटर 9.16मीटर
गंडक 14.17मीटर 10.12मीटर
गंगा 15.12मीटर 6.13मीटर
कमला 10.50मीटर 8.12मीटर
कोसी 15.72मीटर 12.17मीटर
महानंदा 17.12मीटर 14.10मीटर
फल्गू 8.01मीटर 6.12मीटर
पुनपुन 5.16मीटर 4.12मीटर
सोन 12.66मीटर 5.13मीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें