पटना : बिहार में भीषण गरमी और लू का कहर जारी रहने के साथ आज पटना और भागलपुर जिला का तापमान सबसे अधिक 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल इस हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. लोगों को काफी सावधानी से दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलना चाहिए. साथ ही लू और भीषण गरमी से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
आगे भी जारी रहेगा लू का कहर
पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर के गिरी ने बताया कि कुछ जगहों पर तापमान में आंशिक कमी आज सकती है. मौसम के शुष्क रहने के साथ गर्म हवा के चलने के कारण अगले कुछ दिनों तक भीषण गरमी और लू चलने की स्थिति बनी रह सकती है. थोड़ी सी कमी के बाद फिर से वहीं स्थिति हो जायेगी. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
जिलों की स्थिति भी खराब
बिहार में पटना और भागलपुर में आज अधिकतम तापमान जहां 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गया और पूर्णिया जिलों में यह क्रमश: 43 और 37.8 रिकार्ड किया गया. पटना, भागलपुर, गया और पूर्णिया जिलों में आज न्यूनतम तापमान क्रमश: 23.2, 21.1, 24.4, और 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.