पटना : राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को सरकारी व निजी स्कूल की टाइमिंग अपने अनुसार बदलने का निर्देश दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम. रामचंद्रुडू ने सभी जिलों को जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में भीषण गरमी पड़ रही है. इसके कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.
इसलिए सभी जिलों के डीइओ अपने-अपने जिला का आकलन करते हुए स्कूल चलाने के टाइमिंग में बदलाव के लिए उस जिले के डीएम से अनुरोध कर सकते हैं. शिक्षकों के लिए प्रति सप्ताह 45 घंटा कार्य अवधि निर्धारित है. इस आधार पर हर दिन स्कूल में उन्हें साढ़े छह घंटे रहना होगा.