Advertisement
12 को जौनपुर में सम्मेलन को संबोधित करेंगे नीतीश
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले महीने 12 मई को यूपी के जौनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जौनपुर के पंडरा में यूपी के कार्यकर्ताओं ने जदयू के अध्यक्ष के तौर पर नीतीश कुमार को आने का अनुरोध किया है. वहां नीतीश कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले महीने 12 मई को यूपी के जौनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जौनपुर के पंडरा में यूपी के कार्यकर्ताओं ने जदयू के अध्यक्ष के तौर पर नीतीश कुमार को आने का अनुरोध किया है. वहां नीतीश कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 15 मई को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की अगुवाई में गठित किसान मंंच की महिलाओं द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे.
लखनऊ के रवींद्रालय में जदयू अध्यक्ष का शराबबंदी को लेकर नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार का यूपी का पहला दौरा होगा. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शराबबंदी की मुहिम झारखंड से आरंभ् करने की घोषणा की थी. लेकिन, अभी झारखंड को लेकर तिथियां निर्धारित नहीं हुई हैं. झारखंड यात्रा को लेकर तिथि निर्धारित हो गयी तो पहले वह झारखंड ही जायेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी ने जौनपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन की पुष्टि की है.
देश भर में शराबबंदी मुहिम के नीतीश बन रहे आइकाॅन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर देश भर में आइकान बनते जा रहे हैं. भाजपा शासित राज्यों की महिला संगठनों ने भी नीतीश कुमार को आमंत्रित कर शराबबंदी के पक्ष में मुहिम की अगुवाई करने को निमंत्रित किया है.
राजस्थान के अलवर जिले की पंचायत से ऐसा ही निमंत्रण आया है. महाराष्ट्र के बाद उत्तराखंड और आेड़िसा के भुवनेश्वर से भी महिला संगठनों ने शराबबंदी की तारीफ करते हुए वहां आने का न्योता दिया है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने पिछने दिनों जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शराबबंदी के पक्ष में देश भर का दौरा करने की घोषणा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement