10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहम करो डीएम अंकल : धूप में हो रही एसेंबली और पीटी क्लासेज

पटना: बहुत तेज धूप है. गरमी और धूप के कारण स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है. धूप के कारण आंख में जलन हो रहा है. एसेंबली में चक्कर आता है. पीटी क्लास करना कठिन हो गया है. अब तो डीएम अंकल रहम करो, भले आपने स्कूल का समय कम कर दिया हो, लेकिन स्कूल से […]

पटना: बहुत तेज धूप है. गरमी और धूप के कारण स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है. धूप के कारण आंख में जलन हो रहा है. एसेंबली में चक्कर आता है. पीटी क्लास करना कठिन हो गया है. अब तो डीएम अंकल रहम करो, भले आपने स्कूल का समय कम कर दिया हो, लेकिन स्कूल से घर पहुंचने में तेज धूप शरीर को झुलसा रहा है. स्कूल जल्द से जल्द बंद हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधन और छात्र दोनों जिलाधिकारी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी के आदेश के बिना स्कूल बंद नहीं हो सकते. समर वैकेशन तक छात्रों को कड़ी धूप और गरमी से जूझना पड़ेगा.
बीमार पड़ रहे स्कूली बच्चे : लू के थपेड़े बच्चों को सबसे पहले अपने गिरफ्त में ले रहे हैं. कई बच्चों को लू लग गया है. इस कारण वे स्कूल नहीं आ रहे हैं. लोयेला स्कूल प्रबंधन के मुताबिक कई बच्चे स्कूल तो आ रहे हैं, लेकिन उनका पूरा समय रेस्ट रूम में बीत रहा है. सिर में चक्कर, उलटी जैसी शिकायत बच्चे करते हैं, इससे उन्हें रेस्ट में रखा जाता है. दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बताया कि हर दिन दस से पंद्रह बच्चों को रेस्ट में रखा जा रहा है. धूप व गरमी के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे है.
कई स्कूलों ने पीटी क्लासेज किया बंद :भीषण गरमी को देखते हुए
कई स्कूलों ने एसेंबली आवर खत्म कर दिया है. स्कूल खुलने के बाद सीधे क्लासेज ही चलाये जा रहे हैं. एहतियात के तौर पर स्कूलों ने पीटी क्लास भी बंद कर दिया है. बच्चों को लू ना लगे, इसके लिए स्कूल प्रबंधन व्यावहारिक उपाय कर रहा है. इसके बावजूद गरमी से बच्चों का हाल बेहाल हो रहा है. सेंट डॉमिनिट सोवियोज स्कूल में तीन दिन पहले एसेंबली बंद कर दिया गया. वहीं इंटरनेशनल स्कूल में एसेंबली क्लास रूम में करवाया जा रहा है. पीटी क्लासेज में बच्चे के बेहोश होने की घटनाएं भी हो रही हैं.
धूप में होने वाली एक्टिविटी बंद
कई स्कूलों ने धूप में होने वाले सारे एक्टिविटी बंद कर दिये हैं. स्पोर्ट्स के क्लास नहीं चलाये जा रहे हैं. वहीं कई स्कूलों ने इंटर स्कूल लेवल की प्रतियोगिता भी बंद करने की प्लानिंग की है. मई के पहले सप्ताह में इंटरनेशनल स्कूल में साइंस एग्जिविशन होने वाला था. लेकिन गरमी और धूप को देखते हुए स्कूल ने इसे ड्रॉप कर दिया है.
आदेश मिला तो पहले भी बंद कर दिया जायेगा
राजधानी में बहुत तेज गरमी और कड़ी धूप निकल रही है. इससे बच्चों को परेशानी हो रही है. मई के पहले सप्ताह में ऐसा ही हाल रहा तो गरमी की छुट्टी पहले घोषित की जायेगी़ डीएम का आदेश आयेगा तो पहले भी स्कूल बंद कर दिया जायेगा.
मेरी अल्फांसो, प्रिंसिपल, डॉन बास्को एकेडमी
समर वैकेशन के लिए जल्द ही बैठक होगी
इस बार गरमी काफी बढ़ गयी है. तेज धूप के कारण बच्चों की परेशानी भी बढ़ गयी है. समर वैकेशन के लिए जल्द ही बैठक होगी. इस बार पहले भी गरमी की छुट्टी हो सकती है. डीएम का आदेश होगा, तो पहले ही स्कूल बंद कर दिया जायेगा.
फादर जैकब, प्रिंसिपल, सेंट जेवियर हाइस्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें