Advertisement
गरम हवा के थपेड़ों ने बढ़ायी परेशानी, सूखने लगे हलक
पटना और गया सबसे गरम रहा पश्चिम व मध्य बिहार में 48 घंटे तक हीट वेव की चेतावनी, अलर्ट जारी पटना : राजधानी सहित पूरे सूबे में पिछले दस दिनों से चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह से धूप निकलने के साथ-साथ गरम पछुआ हवा चल रही है. गरम हवा […]
पटना और गया सबसे गरम रहा
पश्चिम व मध्य बिहार में 48 घंटे तक हीट वेव की चेतावनी, अलर्ट जारी
पटना : राजधानी सहित पूरे सूबे में पिछले दस दिनों से चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह से धूप निकलने के साथ-साथ गरम पछुआ हवा चल रही है. गरम हवा की थपेड़ों से लोग दिन भर परेशान हो रहे हैं. तीखी गरमी से राहत महसूस हो, इसको लेकर सत्तू के साथ-साथ नींबू-पानी, तरबूज, खीरा आदि का सेवन करना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक मौसम के मिजाज में बदलाव होने की संभावना नहीं है. मध्य व पश्चिम बिहार में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिसे के आसपास रहेगा और प्रदेश हीट वेव की चपेट में रहेगा. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी भी जारी कर दी है.
शनिवार दोपहर को गरम पछुआ हवा चलने से चेहरा झुलसने जैसा महसूस किया जा रहा था. दिन भर तापमान बढ़ता-घटना रहा. शनिवार को भी सबसे गरम प्रदेश में सबसे गर्म पटना ही रहा. पटना का अधिकतम तापमान 43.3 व न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दूसरी गया प्रदेश का दूसरे नंबर पर गर्म रहा, गया में अधिकतम 43.3 व न्यूनतम 25.7 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर में अधिकतम 41.4 व न्यूनतम 23.0 डिग्री, जबकि पूर्णिया सबसे नीचे 38.9 और न्यूनतम 22.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार को भी गरमी अधिक रहेगी. धूल भरी हवा चलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि पूर्व बिहार में गरमी सामान्य रहेगी. वहीं, पश्चिम व मध्य बिहार लू की चपेट में रहेगा. इसको लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है.
पावरकट ने हराम की रातों की नींद
पटना : भीषण गरमी में पावरकट ने रातों की नींद हराम कर दी है. लोड बढ़ने के कारण ट्रिपिंग और फ्यूज उड़ने की समस्या इतनी ज्यादा हो रही है कि दिन में तो बिजली की आवाजाही लगी ही रहती है रात के नौ से बारह बजे तक भी यही स्थिति बनी रहती है. इससे शहरवासी बुरी तरह ग्रस्त हैं. शहर का पूर्वी हिस्सा, कंकड़बाग, बाइपास, अशोक राजपथ, मध्य का इनकम टैक्स, बोरिंग रोड या फिर पश्चिमी पटना राजीवनगर, पाटलिपुत्र या इंद्रपुरी हो, सभी इलाकों में रात में बिजली काटी जा रही है. जब भी लोग कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन को फोन करते हैं, तो उन्हें तुरंत रिस्पांस भी नहीं मिल रहा है. पूरे शहर में दिन भर बिजली की आंखमिचौनी चलती रही.
आज भी होगी कटौती
रविवार की सुबह भी बिजली की कटौती कई मोहल्लों में की जायेगी. पेसू ने केबल लगाने को लेकर कटौती की घोषणा की है. सुबह आठ से दस तक 11 केवी राजेंद्र पथ फीडर, रेलवे फीडर से जुड़े आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली नहीं रहेगी. इसमें फ्रेजर रोड, बुद्ध स्मृति पार्क, राजेंद्र पथ, स्टेशन रोड, वीणा सिनेमा और चिरैयाटांड के मोहल्ले शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement