11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक जमा करें हजयात्रा की पहली किस्त

पटना : हज की पहली किस्त की राशि जमा करने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है. बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मो इलियास उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि हज कमेटि ऑफ इंडिया, मुंबई ने सर्कुलर नंबर को बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दिया है. हज की पहली किस्त प्रति […]

पटना : हज की पहली किस्त की राशि जमा करने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है. बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मो इलियास उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि हज कमेटि ऑफ इंडिया, मुंबई ने सर्कुलर नंबर को बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दिया है.
हज की पहली किस्त प्रति हज यात्री 81000 हजार रुपये हज कमेटि ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या- 32175020010 या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या-318702010406009 में हज फार्म के साथ कोर बैंकिंग की सुविधा वाले किसी भी शाखा में 30 अप्रैल, 2016 से पहले जमा करें.
जिन हज यात्रियों ने हज फार्म जमा करते समय अपना मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं जमा किया है, वह अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और जमा किये गये रकम की पे-इन-स्लिप बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय मेंजमा करा दें. बैंक रेफरेन्स नंबर मालूम करने का आसान तरीका यह है कि कवर नंबर से पहले 2016 लगाकर कवर नंबर का पहला नंबर लिखना है. प्रथम किस्त जमा करते समय पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं है तथा इस संबंध में निर्देश बैंकों को दिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें