13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में आधा दर्जन घर जल कर हुए राख

दानापुर : थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कोइरी टोला में गुरुवार को दोपहर में शॉर्ट सर्किट से संजय महतो के घर में आग लग गयी. देखते-देखते ने आग ने परसा महतो, रामप्रीत महतो, ललिता देवी, रामानुज महतो, बैजनाथ राम व मनोज कुमार के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की घटना में करीब डेढ़ […]

दानापुर : थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कोइरी टोला में गुरुवार को दोपहर में शॉर्ट सर्किट से संजय महतो के घर में आग लग गयी. देखते-देखते ने आग ने परसा महतो, रामप्रीत महतो, ललिता देवी, रामानुज महतो, बैजनाथ राम व मनोज कुमार के घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
अगलगी की घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति राख हो गयी.अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है़ वहीं, पछुआ हवा के झोंके से रूपसपुर थाने के बेली रोड स्थित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खेत की झाड़ियों में आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि बगल के अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों में हड़कंप मच गया़ सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया़ इधर, शाहपुर थाने के मुबाकरपुर में इमली के पेड़ में आग लगी.
मोकामा में पंद्रह घर जले : मोकामा. शिवनार और मेकरा में आग लगने की दो अलग -अलग घटनाओं में पंद्रह झोंपड़ियां राख हो गयीं. हादसे में तीन मवेशी भी जल गये और काफी संपत्ति का नुकसान हुआ. शिवनार चौक से दक्षिण शिवनार हाल्ट जानेवाली सड़क किनारे बस्ती में दोपहर को आग लग गयी. शिवनार निवासी शंभु सिंह और ओम सिंह की झोंपड़ियों में आग लग गयी.
आग लगने से तीन मवेशी जल गये.आग लगने की दूसरी घटना मेकरा में हुई. मेकरा नया टोला बस्ती में आग लगने से दस से अधिक झोंपड़ियां राख हो गयीं. ग्रामीणों ने बताया कि नया टोला निवासी चमरू ठाकुर के घर में सबसे पहले आग लगी. आग ने देखते- देखते दिनेश राय, महबूद राय, सुरेश राय, संजय ठाकुर, पिंटू ठाकुर, भूल्लू ठाकुर, चमरू ठाकुर, दूना राय, टिक्कर राय व हेमंत राय की झोंपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग लगने से दर्जनों घर स्वाहा
पालीगंज. प्रखंड के बालीपांकड़ बाला पर महादलित टोला में गुरुवार को आग लगने से दर्जनों घर स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार उपेंद्र मोची के घर में खाना बन रहा था. इसी बीच चूल्हे से चिनगारी निकली, जिसके चपेट में उसका फूस का घर आ गया. देखते – देखते आग ने संजय मांझी, पिंटू पासवान,चंद्र विजय दास,शिवनाथ मोची,विपिन पासवान,संजीव पासवान,गोरख पासवान,भूषण पासवान,गणेश पासवान,शैलेश, सुधीर मोची, संजय पासवान व सुखु मांझी समेत दर्जनों घर को अपनी चपेट में ले लिया.
एनटीपीसी के साइट पर लगी आग, लाखों की संपत्ति राख :
बाढ़. बाढ़ एनटीपीसी थर्मल पावर परियोजना के भीतर एक साइट में आग लग जाने से लाखों की संपत्ति राख हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तीन बजे टीआरएफ कंपनी के साइट के पास आग लग गयी. आग लगने के बाद तुरंत सीआइएसएफ के फायर सर्विस द्वारा दो दमकलों को पूरी तैयारी के साथ भेजा गया. करीब चार घंटे की मेहनत के बाद सीआइएसएफ के जवानों ने आग पर काबू पाया. मौके पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक व कमांडेंट सहित दर्जनों अधिकारी घटना का जायजा लेने के लिए पहुंचे.
आग में जली संपत्ति का ब्योरा प्रबंधन द्वारा जुटाया जा रहा है.
अगलगी में आधा दर्जन झोंपड़ियां राख : मनेर. प्रखंड क्षेत्र के सुअरमरवां गांव में गुरुवार की शाम अचानक हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन झोंपड़ियां राख हो गयीं. जानकारी के अनुसार सुअरमरवां गांव निवासी मुनेश्वर राय के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी, जिसकी लपटें इतनी तेज थीं कि पड़ोस के चांदसी राय व किशोर राय समेत करीब आधा दर्जन लोगों के घर उसकी चपेट में आ गये.नौबतपुर . गेहूं के खेत में लगी आग में चार बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. थाना क्षेत्र के गोवाय गांव स्थित बधार में शॉर्ट सर्किट से हुई.
एसी में लगी आग, 65 हजार की संपत्ति राख : पटना सिटी. चैलीटाड़ स्थित जयप्रकाश के मकान में गुरुवार की दोपहर एसी में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में एसी समेत कमरे के अंदर रखे सामान जल कर नष्ट हो गये.
सूचना पाकर मौके पर फायर यूनिट की नैनो मशीन आग बुझाने के लिए पहुंची. फायरकर्मियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एसी में आग लग गयी. अगलगी में करीब 65 हजार की संपत्ति जल गयी.
डंप यार्ड में लगी आग
इधर, बैरिया में स्थित कूड़ा डंप यार्ड में कूड़े के ढेर में भी गुरुवार को आग लग गयी. आग की तेज लपटों को काबू करने के लिए मौके पर एक बड़ा फायर यूनिट भेजा गया.
इधर, आलमगंज थाना क्षेत्र के आरएमआरआइ के पीछे निगम द्वारा जहां कूड़ा डंप किया जाता है, उसके ढेर में गुरुवार को आग लग गयी. हालांकि, सूचना पाकर पहुंची फायर यूनिट ने आग को बुझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें