Advertisement
मैट्रिक के तर्ज पर सात से 12 जून तक 9वीं की परीक्षा, 25 जून तक रिजल्ट
पटना : मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर नौवीं क्लास की वार्षिक परीक्षा सात से 12 जून तक होगी और 20 से 25 जून के बीच रिजल्ट निकाल दिया जायेगा. गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के विस्तृत प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने मंजूरी दी. इसके बाद बैठक में ही सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और […]
पटना : मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर नौवीं क्लास की वार्षिक परीक्षा सात से 12 जून तक होगी और 20 से 25 जून के बीच रिजल्ट निकाल दिया जायेगा. गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के विस्तृत प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने मंजूरी दी. इसके बाद बैठक में ही सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) को इस परीक्षा का पूरा कार्यक्रम व आवश्यक निर्देश दिये गये.
इस परीक्षा के लिए दो मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरे जायेंगे. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी और दो पालियों में होगी. इसके लिए प्रखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.
शिक्षा विभाग में सभी डीइओ-डीपीओ व बिहार बोर्ड के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया गया कि नौवीं के सभी छात्र-छात्राएं अपना इ-मेल आइडी खोल लें. जो छात्र खुद नहीं खोल सकते हैं, उनके लिए वसुधा केंद्र में व्यवस्था की जायेगी. इसी इ-मेल आइडी के आधार पर छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा और एडमिट कार्ड, रिजल्ट भी इ-मेल पर ही भेजा आयेगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन लेने के लिए संस्थान का चयन करने के बाद इसकी सूचना स्कूल और छात्र-छात्राओं की दी जायेगी. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख के 15 दिनों के अंदर में डीइओ को बिहार बोर्ड स्कूलवार एडमिट कार्ड, केंद्रवार होनेवाली उपस्थिति और अन्य सामग्री भेज देगा. प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट प्रखंड स्तर पर बैंक या कोषागार में परीक्षा के तीन दिन पहले बिहार बोर्ड की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी.
तीन दिन दो-दो पालियों में चलनेवाली परीक्षा में हर दिन संबंधित विषय का प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट को डीएम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के माध्यम से स्कूलों में उपलब्ध करायेंगे. हर दिन परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को लिफाफे में बंद कर स्ट्रांग रूम मेें संबंधित दंडाधिकारी जमा करायेंगे, जिन्हें बिहार बोर्ड में भेजा जायेगा. इसके बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए जिस एजेंसी का चयन किया जायेगा, उसे ओएमआर शीट भेज दी जायेगी.
शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया कि नौवीं की कदाचारमुक्त परीक्षा लिए विभाग के प्रधान सचिव सभी डीएम को निर्देश देंगे. डीएम के स्तर से परीक्षा केंद्र व केंद्राधीक्षक का चयन किया जायेगा. 25 अप्रैल तक इसे बिहार बोर्ड को उपलब्ध करा दिया जायेगा. साथ ही परीक्षा के दौरान राज्य स्तर से नोडल पदाधिकारियों की जिलों में प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
नौंवी की परीक्षा के कार्यक्रम :-
1. प्रश्नपत्र का चयन व बुकलेट और ओएमआर सीट : 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक
2. डीइओ से स्कूलवार, विषयवार व परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का प्रतिवेदन : 17-25 अप्रैल
3. प्रश्नपत्र और ओएमआर की छपाई के लिए एजेंसी का चयन : 17 से 25 अप्रैल
4. परीक्षाफल प्रोसेसिंग के लिए एजेंसी का चयन : 27 अप्रैल तक
5. ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए निकलेगा विज्ञापन : दो मई
6. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 16 मई
7. प्रश्नों की छपाई के लिए आदेश : 26 से 30 अप्रैल के बीच
8. स्कूलों को एडमिट कार्ड व अटेंडेंस शीट दी जायेगी : 25-31 मई के बीच
9. प्रश्नों व ओएमआर को प्रखंड स्तर पर पहुंचाना : दो जून से चार जून
10. परीक्षा का आयोजन : सात जून से 12 जून तक
11. रिजल्ट का प्रकाशन : 20-25 जून तक
इन विषयों की होगी परीक्षा
1. विज्ञान, 2. गणित, 3.सामाजिक विज्ञान, 4.भाषा-1 ( हिंदी या उर्दू), 5.भाषा -2
(संस्कृत, अरबी, फारसी, बांग्ला) 6. अंगरेजी (िसर्फ परीक्षा में बैठना जरूरी)
होगी ग्रेडिंग: इस परीक्षा का मकसद विद्यार्थियों को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करना है. नौवीं के रिजल्ट के आधार पर िवद्यािर्थयों व स्कूलों की ग्रेडिंग की जायेगी.
डॉ अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री
बिहार मेडिकल के एक प्रश्न के दो आंसर सही, चार प्रश्नों को बीसीइसीइ ने हटाया
पटना : बिहार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के सेट नंबर ‘ए’ में 161 नंबर प्रश्न के दो उत्तर सही हैं. जिन अभ्यर्थियों ने उत्तर में ए या डी आॅप्शन चुना होगा, उन्हें पूरे अंक मिलेंगे. इसकी जानकारी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद (बीसीइसीइ) ने दी है. गुरुवार को बिहार मेडिकल और इंजीनियरिंग के मॉडल आंसर जारी किया गया. इसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने उत्तर की जांच कर सकते हैं. बीसीइसीइ ने वेबसाइट पर सेट ए और उसके मॉडल आंसर को डाला है.
बिहार मेडिकल और इंजीनियरिंग के चार प्रश्न ऐसे थे, जिनमें अभ्यर्थियों को कन्फ्यूजन थे. इस कारण बीसीइसीइ ने इन प्रश्नों को हटा दिया है. इन प्रश्नों में मैथेमेटिक्स की प्रश्न संख्या 142, केमेस्ट्री की प्रश्न संख्या 77 और 93 और फिजिक्स के 28 नंबर प्रश्न को हटा दिया जायेगा. इन प्रश्नों को हटा कर ही रिजल्ट घोषित किया जायेगा. वहीं, कई अभ्यर्थियों ने माॅडल अांसर में दिये गये उत्तर को गलत बताया है. एक्सपर्ट आलोक ने बताया कि जो भी उत्तर मॉडल आंसर मे बीसीइसीइ ने दिया है, उनमें से अधिद्धकतर गलत हैं.
– 21 से 25 अप्रैल तक कर सकते है चैलेंज
बीसीइसीइ ने सेट नंबर ए को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. अगर किसी अभ्यर्थी को किसी आंसर को लेकर आपत्ति होगी, तो वह उत्तर को चैलेंज कर सकता है. इसके लिए बीसीइसीइ ने 21 से 25 अप्रैल तक का समय दिया है. ऐसे में अभ्यर्थी को अपना बुकलेट को दिखाना अनिवार्य होगा. चैलेंज करने के लिए अभ्यर्थी को बोर्ड कार्यालय आना होगा.
बीसीइसीइ के ओएसडी अिनल कुमार ने बताया िक वेबसाइट पर मॉडल आंसर डाल दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों को जिस प्रश्न संख्या में आपत्ति है, उस पर वे चैलेंज कर सकते है. इसके लिए तिथि तय कर दी गयी है. चार प्रश्रों को हटा दिया गया है, जिन प्रश्नों में अभ्यर्थियों काे कन्फ्यूजन था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement