Advertisement
राकेश और मुकेश हैं बड़े राजदार
दवा व्यवसायी हत्याकांड. पटना पुलिस ने किया परदाफाश का दावा पटना : दवा व्यवसायी अनिल कुमार अग्रवाल हत्याकांड का पुलिस ने परदाफाश कर दिया है. साथ ही घटना में शामिल चार अपराधियों को जेल भी भेज दिया है. लेकिन, घटनाकांड के मास्टरमाइंड राकेश व मुकेश फरार है. मुकेश पटना सिटी के आलमगंज का रहनेवाला है, […]
दवा व्यवसायी हत्याकांड. पटना पुलिस ने किया परदाफाश का दावा
पटना : दवा व्यवसायी अनिल कुमार अग्रवाल हत्याकांड का पुलिस ने परदाफाश कर दिया है. साथ ही घटना में शामिल चार अपराधियों को जेल भी भेज दिया है. लेकिन, घटनाकांड के मास्टरमाइंड राकेश व मुकेश फरार है. मुकेश पटना सिटी के आलमगंज का रहनेवाला है, जबकि राकेश सीतामढ़ी का रहनेवाला है.
मुकेश और राकेश में काफी गहरी दोस्ती थी. राकेश मुकेश के घर भी आया-जाया करता था. चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जब मुकेश और राकेश का नाम सामने आया, तो पुलिस को केवल मुकेश के संबंध में ही जानकारी मिली. लेकिन, फिर पता चला कि राकेश सीतामढ़ी का रहनेवाला है. पुलिस की एक टीम सीतामढ़ी में ही छापेमारी कर रही है. राकेश शादीशुदा है और परिजनों के अनुसार वह एक साल से घर नहीं आया है. इसके अलावा उसके परिजन कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहे है. लेकिन, पुलिस के लिए राकेश व मुकेश को पकड़ना जरूरी है, क्योंकि इनके कहने पर ही चारों अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement