Advertisement
दुकानदार को पेड़ में बांध कर पीटा
बिहटा : थाना क्षेत्र के लई गांव में चाउमिन दुकानदार को बाप और उसके दो बेटों ने बड़े ही बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद उसके गले में फंदा डाल कर पेड़ से लटका दिया. संयोगवश इस कृत्य को बगल में गेहूं काट रही महिला मजदूरों ने देख लिया और उनलोगों ने शोर मचा […]
बिहटा : थाना क्षेत्र के लई गांव में चाउमिन दुकानदार को बाप और उसके दो बेटों ने बड़े ही बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद उसके गले में फंदा डाल कर पेड़ से लटका दिया. संयोगवश इस कृत्य को बगल में गेहूं काट रही
महिला मजदूरों ने देख लिया और उनलोगों ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुलाया, जिसके बाद उसकी पहचान हुई और उसके परिजन पहुंचे. आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जख्मी दुकानदार को पटना रेफर कर दिया. दुकानदार की पहचान चकमुंजे निवासी वकील यादव के पुत्र अन्नू कुमार के रूप में हुई है.
इस बाबत जख्मी दुकानदार के भाई ने पुलिस को बताया की 15 दिन पहले लई निवासी ब्रजेश कुमार के साथ चाउमिन के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान ब्रजेश ने अन्नू को देख लेने की धमकी दी थी. अन्नू मंगलवार की सुबह आठ बजे के करीब ककड़ी लेकर केलहंपुर गांव से आ रहा था. ब्रजेश ने उसे अकेला देख कर घर से अपने पिता मित्तल यादव और भाई चुन्नू को बुलाया व उसे जबरन ट्रैक्टर से उतार लिया. इसके बाद तीनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
मामले की छानबीन के बाद थानाध्यक्ष सह परिक्ष्यमान एएसपी निधि रानी ने पुलिस टीम को आरोपित पिता और उसके पुत्रों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया की जल्द ही आरोपित पकड़ लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement