13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ कोर्ट से लौट रहे दारोगा की गोली मार हत्या

बाढ़ : अपराधियों ने सोमवार की दोपहर बाढ़ कोर्ट से लौटने के दौरान मरांची थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के गौरक्षिणी के पास एनएच 31 पर हुई. घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक से फरार हो गये. वे दाराेगा का सर्विस रिवाॅल्वर […]

बाढ़ : अपराधियों ने सोमवार की दोपहर बाढ़ कोर्ट से लौटने के दौरान मरांची थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के गौरक्षिणी के पास एनएच 31 पर हुई. घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक से फरार हो गये. वे दाराेगा का सर्विस रिवाॅल्वर व सभी कारतूस भी ले गये. पटना सिटी एसपी शायली धुरत के नेतृत्व में पुलिस ने जांच की.
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई टीमें बनायी हैं. पुलिस ने बताया कि सुरेश ठाकुर मछली मारने के दौरान हुई हत्या के मुकदमे में नामजद आरोपितों के खिलाफ बाढ़ कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी के पास इश्तिहार का आदेश लेने के लिए अर्जी देने आये थे. कोर्ट में अर्जी देने के बाद वह करीब 12 बजे अपनी बाइक से निकले थे. बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय से चार किमी के आसपास जब सुरेश ठाकुर पहुंचे, इसी बीच बाइक पर सवार अपराधियों ने रोक कर उनके सिर में दो गोलियां मार दीं.
इसके बाद वह नीचे गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वह बेगूसराय जिले के पन्हास गांव के रहनेवाले थे. पुलिस विभाग में उनकी नियुक्ति एक सितंबर, 1980 को हुई थी. उन्हें भरोसेमंद अधिकारी के रूप में जाना जाता था. बाढ़ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
आशंका है कि अपराधियों को सुरेश ठाकुर के आने की पूरी सूचना मिलने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी उनकी रेकी कर रहे थे. उनकी वापसी के दौरान अपराधियों ने गौरक्षिणी के पास सुनसान जगह पर हमला किया.
उन्हें निशाना के बाद रिवाॅल्वर हासिल करने के लिए अपराधियों ने बाइक और शव को दाहिनी तरफ पलटा. पुलिस के अनुसार अपराधी पूरी तरह पेशेवर थे और वे उन्हें पूरी तरह जानते थे. अनुमंडल अस्पताल में बोर्ड का गठन कर उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया. हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें