11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टर्मिनल पर गंदगी, स्टेशन मास्टर को शो कॉज

पटना: पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य इंजीनियर प्रवीण कुमार मिश्रा ने रविवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंकशन व पाटलिपुत्र स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. यह औचक निरीक्षण महाप्रबंधक को मिली उस शिकायत के बाद की गयी, जिसमें स्टेशनों पर यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिलने का आरोप लगाया गया था. जांच में पाया […]

पटना: पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य इंजीनियर प्रवीण कुमार मिश्रा ने रविवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंकशन व पाटलिपुत्र स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. यह औचक निरीक्षण महाप्रबंधक को मिली उस शिकायत के बाद की गयी, जिसमें स्टेशनों पर यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिलने का आरोप लगाया गया था.

जांच में पाया गया कि प्लेटफाॅर्म पर ठंडा पानी उन नलों में जल्द खत्म हो जा रहा है, जहां आरओ सिस्टम लगा हुआ है. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने नल को खोल कर देखा और पानी मिलने के बाद जब प्लेटफाॅर्म पर पड़ी गंदगी को देखा, तो तुरंत स्टेशन मैनेजर से शो काॅज मांगा.

आधा घंटे बाद टीम पटना जंकशन पहुंची जहां एक नंबर से पांच नंबर तक के लगे नल को चेक किया गया, जिसमें पानी की धार ठीक थी. कहीं-कहीं ठंडा पानी नहीं था. इसी दौरान राजरानी एक्सप्रेस के डब्बे में बैठे एक यात्री से मिश्रा ने पानी का बोतल मांगा, तो वह लोकल ब्रांड का पानी था. इसको लेकर सीटीआइजी को निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि अगर दोबारा से निरीक्षण के दौरान लोकल ब्रांड का पानी स्टेशन, प्लेटफाॅर्म या डिब्बा में मिल गया, तो सभी को इसका जवाब देना पड़ेगा.

इसके बाद अधिकारियों की टीम पाटलिपुत्र जंकशन पर गयी, जहां औचक निरीक्षण किया, लेकिन वहां पानी को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी. इस दौरान उनके साथ दानापुर के सीनियर डीइएन पवन कुमार व संजय कुमार सिंह, आरडी मीणा, सीनियर डीइइ रवीश कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर के सचिव केके भार्गव, सीनियर डीएमओ डॉ आइएन यादव, एइएन मुख्यालय डीके सिंह व स्वाति राज मौजूद रहीं.
यात्रियों की शिकायत पर हुआ निरीक्षण : मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों की शिकायत महाप्रबंधक के पास शनिवार को आयी थी कि तीनों स्टेशनों पर पानी को लेकर परेशानी है. कहीं भी ठंडा पानी नहीं मिल रहा है. इसके बाद यह औचक निरीक्षण किया गया है और ठंडा पानी हर नल तक पहुंचे, इसको लेकर ग्राफ भी तैयार किया गया है और इस पर दो दिनों के भीतर बैठक की जायेगी. बैठक में यात्री के पानी की सुविधा के अलावे साफ-सफाई पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें