पटना सिटी: राशन कार्ड नहीं मिलने से नाराज वार्ड संख्या 71 के लाभार्थियों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा.आक्रोशित लाभार्थियों ने मालसलामी के सिमली बुंदेल टोली स्थित पार्षद शेखर सिंह के कार्यालय पर पहुंच हंगामा किया. हंगामे पर उतरे लाभार्थी राशन कार्ड मुहैया कराने की मांग कर रहे थे.
लाभार्थियों ने इस दौरान पार्षद को भी खरी-खोटी सुनायी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि , बाद में पार्षद ने समझा- बुझा कर लोगों को शांत कराया और विभाग की गलती से अवगत कराया. इधर, हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि राशन कार्ड नहीं मिलने के कारण राशन- किरोसिन नहीं मिल रहा है.
2400 कार्ड गलत नाम व पते के कारण नहीं बंटा: पार्षद शेखर सिंह ने बताया कि द्वितीय व तृतीय चरणों में वार्ड के लाभार्थियों के लिए 3200 कार्ड बन कर आया. कार्ड में जो नाम अंकित है, उस नाम से वार्ड में कोई नहीं रहता है. हालांकि, मशक्कत के बाद 3200 में 800 कार्ड लाभार्थियों के बीच खोज-खोज कर बांटा गया, जबकि गलत नाम -पते के कारण 2400 कार्ड का वितरण नहीं किया गया. यह कार्ड खाद्य सुरक्षा का है. बांटे गये 800 कार्ड में भी पूरे परिवार का नाम अंकित नहीं है, जिससे लाभार्थियों को परेशानी हो रही है. हालांकि, पार्षद ने गलत नाम -पता वाले 2400 कार्ड निगम को लौटने की बात कही . पार्षद की मानें, तो स्थिति यह है कि कुछ कार्ड पुरुषों के नाम से बन कर आये हैं. नियमानुसार महिलाओं के नाम से कार्ड बनना था.