Advertisement
पद 195, कार्यरत हैं 27
अधिकारियों की कमी से अटकीं योजनाएं पटना : अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी की वजह से नगर निगम की कोई भी योजना समय पर पूरी नहीं होती है. स्वीकृत संख्या के अनुरूप अधिकारियों व कर्मियों के कार्यरत नहीं होने से लंबे समय तक योजनाएं फाइलों में दबी रहती हैं. अगर ये फाइल से बाहर निकल […]
अधिकारियों की कमी से अटकीं योजनाएं
पटना : अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी की वजह से नगर निगम की कोई भी योजना समय पर पूरी नहीं होती है. स्वीकृत संख्या के अनुरूप अधिकारियों व कर्मियों के कार्यरत नहीं होने से लंबे समय तक योजनाएं फाइलों में दबी रहती हैं. अगर ये फाइल से बाहर निकल भी गयीं, तो गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है.
निगम में अधिकारियों को 195 पद हैं, लेकिन वर्तमान समय में सिर्फ 27 अधिकारी कार्यरत हैं. नगर निगम अभियंताओं की कमी पिछले छह-सात सालों से झेल रहा है. वहीं, एक साल से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की कमी भी है. इस कारण सफाई, जलापूर्ति और नाला उड़ाही कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
निगम में इन कार्यों की निगरानी करने वाले अधिकारी मौजूद ही नहीं हैं. हालांकि, नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने विभागीय प्रधान सचिव को पत्र लिख कर अधिकारियों को पदस्थापित करने की मांग की है.
अपर नगर आयुक्त स्तर का एक भी अधिकारी नहीं : नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के तीन पद स्वीकृत है, जो सफाई व योजना, स्थापना और राजस्व व विविध से संबंधित कार्यों का निष्पादन करते हैं.
वर्तमान में एक भी अपर नगर आयुक्त स्तर का एक भी अधिकारी नहीं है. एक उप नगर आयुक्त स्तर के अधिकारी को अपर नगर आयुक्त बनाया गया है. वहीं, निगरानी पदाधिकारी नंद लाल आर्य लंबी छूट्टी में गये हैं. उप नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी को प्रभार दिया गया है. मुमुक्षु के ऊपर दो और जिम्मेवारी पहले से है. .
प्रभावित होनेवाली हैं योजनाएं : अंचलों से नाला उड़ाही को लेकर आज तक डिमांड भेजे जा रहे हैं. इसकी वजह है कि निगम मुख्यालय में मॉनीटरिंग करने वाला कोई नहीं है. हालांकि, पिछले नगर आयुक्त ने बिना स्थायी समिति व निगम बोर्ड की स्वीकृति के ही कंकड़बाग और नूतन राजधानी अंचल को राशि स्वीकृत कर दी है. वहीं, नूतन राजधानी अंचल से अब तक डिमांड नहीं पहुंची है. इसके साथ ही नाला उड़ाही कार्य को लेकर दैनिक मजदूर नहीं मिल रहे हैं. तो सफाई कर्मियों से नाला उड़ाही कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement