Advertisement
मोबाइल फोन पर लेता था शराब का ऑर्डर, पकड़ाया
पटना : गोपालगंज निवासी लाल बाबू मोबाइल फोन पर महंगी शराब का ऑर्डर लेता था और बुलेट से राजधानी पटना के विभिन्न हिस्सों में शराब पहुंचाता था. महंगी शराब पहुंचने के एवज में मोटी रकम वसूल करता था. इसकी सूचना जिला उत्पाद कार्यालय को मिली, तो सप्लायर लाल बाबू पर निगाह रखनी शुरू की. इसके […]
पटना : गोपालगंज निवासी लाल बाबू मोबाइल फोन पर महंगी शराब का ऑर्डर लेता था और बुलेट से राजधानी पटना के विभिन्न हिस्सों में शराब पहुंचाता था. महंगी शराब पहुंचने के एवज में मोटी रकम वसूल करता था.
इसकी सूचना जिला उत्पाद कार्यालय को मिली, तो सप्लायर लाल बाबू पर निगाह रखनी शुरू की. इसके बाद शुक्रवार की शाम छह बजे लाल बाबू को गांधी मैदान के आरबीआइ के समीप तीन बोतल ब्लैक लेबल शराब के साथ उत्पाद निरीक्षक ने गिरफ्तार किया. लाल बाबू मोबाइल फोन पर सिर्फ महंगी शराब का ऑर्डर लेता था और ऑर्डर करने वाले व्यक्ति के बताये स्थान पर आपूर्ति करता था. वह 1200 से 1500 की शराब 3500 रुपये में बेचता था. जिला उत्पाद निरीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि रोजाना गोपालगंज से राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शराब सप्लाइ करता था.
36 विदेशी शराब की बोतलें पकड़ायीं. बहादुरपुर थाने के बकरी मंडी रोड में स्थित मेहता लॉज में छापेमारी कर लॉज मालिक अमन व चाय दुकानदार मणिकांत यादव को पकड़ लिया. लॉज के एक कमरे से 36 ब्लेंडर प्राइड विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया है. वहीं मसौढ़ी के भगवानगंज पुलिस ने बलियारी गांव के रोहण कुमार मांझी के घर में शुक्रवार को छापेमारी कर दारू बेचते उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement