Advertisement
साड़ी फंसने से एस्केलेटर पर गिरी महिला, जख्मी
पटना : जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे एस्केलेटर में फंस कर गिरने से गुरुवार को एक महिला बुरी तरह चोटिल हो गयी. स्टेशन पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. हाजीपुर की रहने वाली क्रांति देवी प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर ट्रेन से उतरी […]
पटना : जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे एस्केलेटर में फंस कर गिरने से गुरुवार को एक महिला बुरी तरह चोटिल हो गयी. स्टेशन पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
हाजीपुर की रहने वाली क्रांति देवी प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर ट्रेन से उतरी और 10 नंबर प्लेटफाॅर्म की ओर जाने लगी. उक्त प्लेटफाॅर्म पर लगे एस्केलेटर से उतरने के दौरान महिला की साड़ी फंस गयी और वह लुढ़कते हुए नीचे गिर पड़ी. इससे उसका पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया. महिला को गिरा देख बाकी यात्रियों ने उसे उठाया और प्लेटफाॅर्म पर बिठाया. बाद में स्टेशन पर ही उसका प्राथमिक इलाज कराया गया. हालांकि घर जाने लायक स्थिति में नहीं थी. तब उसके परिजनों ने उस महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement