10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर के विचार नहीं मानने वाले भी मना रहे जयंती : नीतीश

पटना : संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भाजपा पर जमकर बरसे. प्रदेश कार्यालय में आयोजित बाबा साहेब की जयंती के मौके पर संविधान बचाओ दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि अांबेडकर के विचार को नहीं माननेवाले आज उनकी जयंती मना […]

पटना : संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भाजपा पर जमकर बरसे. प्रदेश कार्यालय में आयोजित बाबा साहेब की जयंती के मौके पर संविधान बचाओ दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि अांबेडकर के विचार को नहीं माननेवाले आज उनकी जयंती मना रहे हैं. बाबा साहेब ने असमानता, भेदभाव, छुआछूत के खिलाफ आवाज बुलंद किया. आज समाज में असहिष्ष्णुता पैदा किया जा रहा है. समाज में ऊंच-नीच को बढ़ावा दिया जा रहा है.

जिस तरह से आंबेडकर का नाम लिया जा रहा है, इसे भलीभांति समझना होगा. इसके पहले समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं ने आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान ने न्याय, समानता, बराबरी का अधिकार दिया है, लेकिन उसे पाने के लिए इतने वर्षों बाद भी संघर्ष करना पड़ रहा है. आज केंद्रीय विश्विवद्यालय में दलित छात्र के साथ अत्याचार हुआ व उसे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा. देश में देशभक्ति की बात हो रही है. देशद्रोह का प्रमाण नहीं मिलने के बाद भी जेल भेजा जाता है. सबका साथ सबका विकास का नारा दिया जाता है. लेकिन लव जेहाद, घर वापसी, गो मांस की चर्चा की गयी. बिहार विधानसभा चुनाव में माला पहना कर, टीका लगा कर गाय को घुमाने का काम हुआ. हमलोग भी गाय पालते हैं. लालूजी भी गाय पालते हैं. चुनाव में वोट नहीं मिलने पर भाजपा समाज को तोड़ने का काम कर रही है.
कर्पूरी को हटाया और जयंती मनाने के लिए की झंझट : उन्होेंने कहा कि अमेरिका से सामरिक दृष्टिकोण की जगह को लेकर जिस तरह समझौता किया जा रहा है. इससे कहां गया आत्मसम्मान. अमेरिका के सामने झुक रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओंसे कहा कि भाजपा की योजना को समझकर उसे समाज के आगे रखना है. कनफूंकवा तत्वों के खिलाफ सक्रिय व मुखर रहना होगा. वैल्यू के प्रति कोई समर्पण नहीं करना चाहिए. आरक्षण दिये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को क्या-क्या नहीं सुनना पड़ा. समय से पहले उनको हटा दिया गया.
ऐसे लोग कर्पूरी जयंती मनाने को लेकर झंझट पर उतारू हो गये. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि शराबबंदी पर जनता के बीच जागरण पैदा करें. निष्क्रिय होने पर गलत तत्व हावी हो जायेगा. आंबेडकर के बनाये गये संविधान के अनुसार न्याय मिलेगा. वैचारिक प्रतिबद्धता के प्रति सक्रिय रहें. उन्होंने कहा कि आंबेडकर जयंती पर उनकी स्मृति को प्रणाम व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने, संविधान के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट करने के लिए एकत्रित हुए हैं. समारोह में पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का दबे, कुचले, पिछड़े के प्रति नीयत साफ नहीं है.
संविधान बचाओ दिवस के रूप में आयोजित समारोह में संविधान की हर तरह से रक्षा करने का संकल्प लेना है. समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब के सपने को पूरा करने के लिए काम करना है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पूरे देश में फासिस्ट ताकत उभर रही है. केंद्र में बैठी सरकार आंबेडकर के पक्ष में अनुयायी बन कर घड़ियाली आंसू बहा रही है. समारोह को पूर्व मंत्री श्याम रजक, सांसद रामनाथ ठाकुर ने संबोधित किया.
मौके पर विधान पार्षद संजय सिंह, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, महासचिव रवींद्र सिंह, नवीन आर्या, अनिल कुमार, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, जदयू नेता ओम प्रकाश सिंह सेतु और नागरिक पर्षद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, सहित अन्य नेता शामिल हुए.
सीएम, राज्यपाल सहित विभिन्न नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
हाइकोर्ट के समीप बाबा साहेब की मूर्ति पर राज्यपाल और सीएम ने किया माल्यार्पण
पटना़ : बाबा साहेब डा भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय हाइकोर्ट के समीप आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविंद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, सरकार के मंत्री केएन वर्मा, संतोष कुमार निराला, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद उदय कांत चौधरी, विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष विद्यानंद विकल, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, नागरिक पर्षद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, चंद्रिका सिंह दांगी सहित कई अन्य गण्यमान्य व्यक्ति, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं भजन तथा देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये़
गुस्से को करो प्रकट, संघर्ष के लिए रहो तैयार : लालू
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पिछड़ों-दलितों को एकजुट होने का आह्वान किया है. राजद कार्यालय में डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि गुस्सा को प्रकट करना सीखों और संघर्ष के लिए तैयार रहो. यही डॉ भीम राव आंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा था कि संगठित रहो, साक्षर बनो और संघर्ष के लिए तैयार रहो. हालांकि पिछड़ों और दलितों को बांध कर रखना आसान काम नहीं है. ये एकजुट नहीं रहे तो बाद में हाथ खुजलाते रह जाते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तोड़ने की साजिश हो रही है, उससे सावधान रहने की जरूरत है.
दलितों को नहीं बढ़ने की साजिश भी की जा रही है. कहा गया कि आरक्षण खत्म किया जायेगा. हमने इसका विरोध किया. भाजपा और आरएसएस एंटी मायनॉरिटी (मुसलिम, क्रिश्चयन, दलित, पिछड़ा) है. उनके जेहन में केसरिया है. तिरंगा को वे लाचारी में देख रहे हैं. भाजपा और आरएसएस तिरंगा की जगह केसरिया फहराना चाहते हैं. यूपी में होने वाले चुनाव के कारण वे फिलहाल चुप हैं. वे तो राष्ट्रगान को भी हटाने की फिराक में हैं. राजद सुप्रीमो अपने अंदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधन से नहीं चुके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में जब शपथ ग्रहण लिया था तो वह समय गोधुली (शाम को) का था.
वह ना तो दिन था और ना ही रात. केरल के मंदिर में आग, जल संकट से लेकर गरमी से खेतों में हो रही अगलगी इसके कारण ही हो रही है. नरेंद्र मोदी के कृपा से ऐसा पछुआ आया कि खेत की फसल भी जल रही है. इससे गेंहू-आटा महंगा होगा. पास प्रदेश समेत अन्य जगहों पर पानी संकट हो गयाहै. उन्होंने बाबा रामदेव पर भी निशाना साधा और उन्हें योग गुरू नहीं देश-दुनिया का सबसे बड़ा व्यवसायी बताया.
भाजपा के खिलाफ लड़ने का करो नशा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि शराब रुकने से मुखिया प्रत्याशी कह रहे हैं कि बड़ा खर्चा बच गया. नशा मुक्ति अच्छी बात है. अगर नशा करना है तो भाजपा के खिलाफ लड़ने का नशा करो. लालू प्रसाद ने दही-दूध खाओ, यादव का गुण गाव और गारु को भगाओ का नारा भी दिया.
सरकार का फॉर्मूला गड़बड़ाया : रघुवंश
राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि गरमी में जल संकट चल रहा है. पीने का पानी से लेकर सिंचाई के लिए संकट है. इसके बाद भी बिहार सूखा में है ही नहीं. सरकार का फॉर्मूला गड़बड़ाया हुआ है. समारोह में मंगनीलाल मंडल, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व फातमी मो. अली अशरफ फातमी समेत अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें