19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर चलनेवाले वाहनों पर कार्रवाई

पटना : परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर चलनेवाले वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि फिटनेस सर्टिफिकेट की नियमित जांच होनी चाहिए. मंत्री ने पिछले वित्तीय साल में हुए राजस्व वसूली सहित अन्य काम-काज की समीक्षा की. उन्होंने परिवहन निगम को बुडको से मिले बस के […]

पटना : परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर चलनेवाले वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि फिटनेस सर्टिफिकेट की नियमित जांच होनी चाहिए. मंत्री ने पिछले वित्तीय साल में हुए राजस्व वसूली सहित अन्य काम-काज की समीक्षा की. उन्होंने परिवहन निगम को बुडको से मिले बस के परिचालन की स्थिति से अवगत हुए.
विभाग ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में 1150 करोड़ राजस्व वसूली की है. नवंबर माह में नयी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद विभाग का राजस्व लक्ष्य 1350 करोड़ निर्धारित किया गया था. इस वित्तीय साल के लिए विभाग का राजस्व लक्ष्य 1500 करोड़ रखा गया है. मंत्री ने बैठक में शामिल आरटीए, डीटीओ व एमवीआइ को राजस्व लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यात्रियों को सुविधा व सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता है. सुरक्षित परिचालन के लिए वाहनों के फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है. बगैर फिट वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट लेनेवाले पर कार्रवाई होनी चाहिए. सभी जिले में चल रहे वाहनों के फिटनेस के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. बैठक में प्रधान सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें