पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शरद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चाल समझ चुके थे. उन्हें समझ आ गया था कि अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उनका हाल जॉर्ज की तरह होगा. इस वजह से शरद यादव ने नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया.
अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के तत्वावधान में आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महज मीटिंग करने वाले मुख्यमंत्री हो गये हैं. दिनदहाड़े भीड़ वाले इलाके में दवा व्यवसायी अनिल कुमार व मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में हुई हत्या से साबित हो चुका कि बिहार में जंगल राज है.
राज्य में पेयजल संकट है. जयंती समारोह में उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने आजीवन समाज के अंतिम व्यक्ति के दुख-दर्द को दूर करने के लिए संघर्ष किया. समारोह की अध्यक्षता समता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सत्यानन्द दांगी ने की. मौके पर विधायक सुधांशु शेखर, मनोज लाल दास मनु आदि मौजूद थे.