11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में सात सौ झोंपड़ियां राख

हादसा. दियारे की गंगहारा पंचायत के पुरानी बाजार व शंकरपुर नोनिया टोला में आग का कहर दानापुर : सामेवार को पछुआ हवा ने ऐसा कहर बरपाया कि अगलगी की घटना में दियारे के शाहपुर थाने की गंगहारा पंचायत के पुरानी बाजार व शंकरपुर नोनिया टोला में एक साथ करीब सात सौ झोंपड़ीनुमा घर जल गये.आग […]

हादसा. दियारे की गंगहारा पंचायत के पुरानी बाजार व शंकरपुर नोनिया टोला में आग का कहर
दानापुर : सामेवार को पछुआ हवा ने ऐसा कहर बरपाया कि अगलगी की घटना में दियारे के शाहपुर थाने की गंगहारा पंचायत के पुरानी बाजार व शंकरपुर नोनिया टोला में एक साथ करीब सात सौ झोंपड़ीनुमा घर जल गये.आग की चपेट में आकर इन घरों के सभी सामान जल गये.
अगलगी में करीब 50 लाख की संपत्त जल कर राख हो गयी़ अगलगी में एक वृद्ध महिला की झुलस जाने से मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग जख्मी हो गये है़ आग पर काबू पाने के लिए ढाई घंटे के बाद तीन बड़ी दमकल गाड़ियां व दो छोटी गाड़ियां पहुंची. एक दमकल गाड़ी पानापुर में खराब हो गयी.स्थानीय लोगों के सहयोग से अग्निश्मक दस्ते ने आग पर काबू करने का काफी प्रयास कर रहे थे, परंतु आग इतनी भयावह थी कि दमकल में पानी खत्म हो जा रहा था़
बताया जाता है कि गंगहारा पश्चिमी टोला ब्रह्मस्थान पर सोमवार को दोपहर में हवन की चिनगरी से राजेंद्र , मनोज , मुंशी, रंजन व सुनील महतों के झोंपड़ीनुमा घरों में आग लग गयी. देखते -देखते आग की लपक तेज हो गयी और तेज पछुआ हवा ने एक प्रकार से इसमें घी का काम किया. हवा तेज होने के कारण आग किशोरी साव, महेश साव, अखिलेश, सुधीर, भूरा साव, संजय साव , राहुल, चंदन , सोनू, सुपेंद्र, रुदल, नीतीश, दीपू, सोनू, कुणाल ,हरिनंद राय,सुबोध राय, लल्लू राय,कलेक्टर राय, प्रमोद राय, गुड्डू राय, जद्दू राय ,रामजी राय, मनोज राय,अरुण , साहेब राय, रामचंद्र राय, हरेंद्र राय,अदालत राय, पलटन महतो, मदन महतो, चैत महतो, सुहाग महतो, अकूल महतो, मुन्ना , चंदू , पाचू , राकेश महतो , जगदीश व अवनीश समेत करीब सात सौ लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की उंची उठती लपटों के बीच अगलगी पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया़ जब दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक सबकुछ आग की भेंट चढ़ चुका था़ अगलगी में स्व रामविशुन महतो की 70 वर्षीया पत्नी पतासी देवी की झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पलटन महतो की 18 वर्षीया पुत्री चंद्रमा कुमारी, विजेंद्र की एक वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी, राज रंजन कुमार, फूल कुमारी देवी व शकुंलता देवी समेत एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय व निजी अस्पताल में किया जा रहा है़
अगलगी की सूचना पर आपदा एडीएम प्रवीण कुमार गुप्ता, प्रभारी एसडीओ वृंदा लाल यादव , सीओ रामप्रवेश राम, थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव , नगर पर्षद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव व निर्वतमान जिला पर्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव ने पहुंच कर अगलगी का जायजा लिया. मालूम हो कि 2001 में शंकरपुर नोनिया टोला में भी भीषण अगलगी में दर्जनों घर जल कर राख हो गये थे.
25 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल राख
खुसरूपुर. प्रखंड के टिलहार गांव में सोमवार की दोपहर आग लगने से 25 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी. आग लगने की कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. समझा जाता है कि तेज हवा के कारण बिजली के तार टकराने से निकली चिनगारी ने किसानों के लिवाले को छिन लिया. घटना की सूचना फायर ब्रगेड को दी गयी, पर समय पर वह नहीं पहुंचा.
घटना की सूचना पर अंचल पदाधिकारी संजीव रंजन खुसरूपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल नहीं आने से आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर शांत कराया. अगलगी की इस घटना में टिलहार के सरजू सिंह, राघो सिंह, राम सिंहासन सिंह, राजेश कुमार, मुकुंद प्रसाद, सुरेश सिंह, महेश सिंह, जगेसर सिंह, पप्‍पू कुमार, बलवीर सिंह, अजीत कुमार, जयप्रकाश सिंह, रामजन्‍म सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, धुरी सिंह व सुंदर सिंह की फसल जली है.
फुलवारीशरीफ. सोमवार को आग की कहर ने फुलवारीशरीफ के कुरकुरी और जानीपुर और नौबतपुर सीमा पर बसे हेमंतचक गांव में कहर ढाया. कुरकुरी गांव में खेत में गेंहू की फसल में अचानक आग लग गयी, जिससे गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के मुताबिक अर्जुन सिंह के खेत में आग लगी थी. गेहूं की फसल का नुकसान का आकलन किया जा रहा है. दूसरी तरफ जानीपुर के नजदीक हेमंतचक गांव में पांच बीघा गेहूं और पांच बीघा मसूर की फसल आग लगने से राख में तब्दील हो गयी. वहीं, मसौढ़ी में आग से आठ घर, मनेर , गौरीचक व बिक्रम में भी आग ने कहर बरपाया़ बिक्रम में जीतू पासवान की बेटी की शादी के लिए रखे 11 हजार रुपये व दो बकरियां जल गयीं़
तीन लड़कियों की शादी के लिए रखे जेवरात जले
दानापुर . अगलगी की इस घटना में तीन लडकियों की शादी के लिए रखे घर में रुपये व जेवरात समेत सारा सामान जल कर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर में रखे रुपये व जेवरात को नहीं निकाल पाये़ अगलगी पीड़ित महेश महतो ने बताया कि 19 अप्रैल को बेटी गीता कुमारी की तिलक के लिए घर में रखे 95 हजार रुपये, जेवरात व कपड़े समेत शादी का सारा सामान जल कर राख हो गया़ उन्हें यह फिक्र हो रही थी कि अब उनकी बेटी की शादी कैसे होगी. मां प्रभावती देवी रोते-रोते बेहोश हो जाती थी़ वहीं, हरेंद्र राय ने बताया कि उनकी बेटी रंजू कुमारी का 18 अप्रैल को तिलक व 20 अप्रैल को शादी थी़ अगलगी में घर में रखे 30 हजार रुपये, जेवरात, बरतन व कपड़ा समेत घर में रखे अनाज भी जल कर राख हो गये.
हरिनंद राय बताया कि 19 अप्रैल को बेटी नीतू के तिलक के लिए घर में रखे एक लाख रुपये , जेवरात , कीमती कपड़े व आनाज जल कर राख हो गये. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अब वे कैसे अपनी बिटिया की शादी करेंगे. गीता कुमारी, रंजू कुमारी व नीतू के सुनहरे सपने इस अगलगी की घटना ने चूर-चूर कर रख दिये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें