Advertisement
सिटी में लगेगा 60 फुट ऊंचा निशान हिब
इरकॉन लगायेगा निशान साहिब, टेक्निकल स्वीकृति का इंतजार पटना : प्रकाशोत्सव पर पटना सिटी में 60 फुट ऊंचा पवित्र निशान साहिब लगाया जायेगा, जो दूर से ही संदेश देगा कि पटना साहिब में प्रकाशोत्सव आयोजित हो रहा है. निशान साहिब इरकॉन द्वारा लगाया जायेगा, इसके लिए डिजाइन मिल गयी है. गुरु पर्व के दौरान यह […]
इरकॉन लगायेगा निशान साहिब, टेक्निकल स्वीकृति का इंतजार
पटना : प्रकाशोत्सव पर पटना सिटी में 60 फुट ऊंचा पवित्र निशान साहिब लगाया जायेगा, जो दूर से ही संदेश देगा कि पटना साहिब में प्रकाशोत्सव आयोजित हो रहा है. निशान साहिब इरकॉन द्वारा लगाया जायेगा, इसके लिए डिजाइन मिल गयी है. गुरु पर्व के दौरान यह लगाया जायेगा, इसके लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त की जा रही है. इसके बाद काम शुरू हो जायेगा. प्रकाशोत्सव के नोडल पदाधिकारी कमिश्नर आनंद किशोर ने समीक्षा करते हुए इरकॉन के ज्वाइंट जेनरल मैनेजर से इसे जल्द- से -जल्द लगाने के लिए आदेश जारी किया है.
कमिश्नर ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव से पटना एवं बिहार की उज्ज्वल छवि भारत ही नहीं पूरे विश्व के मानचित्र पर बने, इसके लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, पटना सिटी भी अपने स्तर से कराये जाने वाले कार्यों को समय से पूरा कराये. शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में पटना के गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया. महासचिव, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, पटना सिटी ने बताया कि इसका डिजाइन तैयार करायी जा रही है.
इसकी डिजाइन एवं ले आउट तैयार होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए सुविधा जैसे शौचालय निर्माण, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था तथा ड्रेनेज, सिवरेज का निर्माण किया जाना है. डीएम गुरुद्वारा प्रबंधक समिति अौर डीइओ के साथ गांधी मैदान के आसपास स्थित सभी सरकारी तथा निजी विद्यालयों का संयुक्त निरीक्षण कर श्रद्वालुओं के रहने के लिए वाहन पार्किंग और अतिरिक्त स्थान उपलब्ध करायेगा. महासचिव, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अनुरोध पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पटना सिटी हाइस्कूल गुरुपर्व के दौरान 25 दिसंबर 2016 से 7 जनवरी 2017 तक इस आयोजन के लिए उपलब्ध करायें.
यहां गुरु पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के रहने, शौचालय, पानी, बिजली एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था गुरु द्वारा प्रबंधक समिति की ओर से की जायेगी. इसके अलावा नक्शा, बिजली सेवा सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई.
लगेगा लंगर: गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के दक्षिणी छोर पर सात एकड़ जमीन प्रशासन की है, जिस पर नगर निगम ने अपना डंप यार्ड बना रखा है. इस जगह को बाल लीला कमेटी को अस्थायी तौर पर प्रकाशोत्सव के समय लंगर लगाने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए आयुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि इस जमीन को साफ करा कर अस्थायी तौर पर उपयोग करने के लिए उपलब्ध करा दें, जो आवश्यकतानुसार इस जमीन का उपयोग इस समारोह में करेंगे.
प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य जल पर्षद को निर्देश दिया कि बाड़े की गली एवं हरमंदिर गली के सारे पीने के पाइप को बदलें. बैठक में डीएम एसके अग्रवाल, नगर आयुक्त जय सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement