पटना: पीएमसीएच के पास झुग्गी-झोंपड़ी तोड़ने व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च के बाद पार्टी का एक शिष्टमंडल सूर्यदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में डीएम से मिल कर ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में विकास आनंद, सुजीत कुमार, बीके झा व दो पीड़ित महिलाएं शामिल थीं.
प्रशासन ने आश्वस्त किया कि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की बिना शर्त रिहाई के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. सूर्यदेव प्रसाद ने कहा कि बेघर किये गये परिवारों का जब्त सामान सरकार उपलब्ध कराये. पार्टी के सदस्यों की शीघ्र रिहाई करे. जेल में भी अनशन पर बैठ कर कार्यकर्ता बिना शर्त रिहाई की मांग कर रहे हैं.
आक्रोश मार्च में पटना कमेटी के सदस्य सुजीत कुमार, निमीश मनन, राजेश रौशन सहित कई सदस्य शामिल थे. उधर, शहरी गरीब मोरचा के संयोजक अशोक कुमार झुग्गी-झोंपड़ीवालों से मिले. उन्होंने कहा कि ठंड में जिला प्रशासन ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था कराये लोगों को उजाड़ दिया. इससे पहले भी भंवर पोखर मुहल्ले में रह रहे महादलित परिवारों को उजाड़ दिया गया था. सुशासन की सरकार में ठंड में ही शहरी गरीबों को उजाड़ने का काम हो रहा है. सरकार तीन डिसमिल जमीन देने की बात कर रही है. बदले में महादलित परिवारों को उजाड़ा जा रहा है.