पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एकदुर्गा सप्तशती के श्लोक व मानस पाठ की गूंजकलश स्थापन से नवरात्र शुरू,ब्रह्मचारिणी की उपासना आजप्रतिनिधिपटना सिटी. ….या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम की गूंज बह्म मुहूर्त में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में आरंभ हुई, तब माहौल और भक्तिमय हो गया. मंदिर के बंद कपाट के बाहर खड़े भक्तों की कतार और अंदर में शक्तिपीठ के महंत विजय शंकर गिरी द्वारा भगवती के स्नान शृंगार का अनुष्ठान. कपाट खुलने के इंतजार में भक्तों की बढ़ती भीड़ कुछ इसी तरह शुक्रवार को शक्तिपीठ में कलश स्थापन व भगवती शंृगार का अनुष्ठान संपन्न हो गया. महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि मंगल आरती के साथ आरंभ हुए धार्मिक अनुष्ठान में पंच गव्य व पंच जल से भगवती के स्नान व शृंगार के उपरांत कलश स्थापन के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन को खुला. इसी तरह शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अभिषेक अनंत द्विवेदी,गड़हा पटनदेेवी मंदिर में पुजारी शिवनाथ मिश्र, , सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग में द्वारिकानंद मिश्र, अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में जयप्रकाश पुजारी, अमरनाथ बबलू, पंकज पुजारी व सुनील पुजारी की देखरेख में कलश स्थापन का अनुष्ठान हुआ. काली मंदिर खाजेकलां व मंगल तालाब, पीताम्बरा मंदिर गुड़ की मंडी, प्यारे लाल बाग स्थित शीतला माता मंदिर में नवरात्रि का अनुष्ठान संपन्न हुआ. इधर सबरंग क्लब की ओर से हाजीगंज मोड़ पर कलश स्थापित हुई. जिसमें बैजू कुमार, पवन, मनोज, चुनचुन पप्पू व नंदू ने बताया कि सप्तमी को भगवती की प्रतिमा स्थापित होगी. इसी प्रकार अदरक घाट पूजा समिति में बांग्ला विधि से धार्मिक अनुष्ठान हुए. नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने देवी के प्रथम स्वरूप शैलीपुत्री की उपासना की, शनिवार को देवी की द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की उपासना होगी. कहीं सप्तशती श्लोक,कहीं मानस पाठ चैती नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के श्लोक, कील, कवच व अगरला की गूंज रहे है, वहीं हनुमान मंदिर में रामचरित मानस की पाठ के साथ नवाह परायण आरंभ हुआ है. बेगमपुर स्थित जल्ला वाले हनुमान मंदिर, महावीर स्थान पानदरीवा गली, महावीर घाट स्थित महावीर मंदिर, काले हनुमान मंदिर में पुजारी राजेश मिश्र की देखरेख में और दीवान मोहल्ला तारणी प्रसाद लेन स्थित बाबा मुक्तेश्वर नाथ शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में नवरात्र के धार्मिक अनुष्ठान हुए. लाभार्थियो में बंटा पेंशन प्रतिनिधिपटना सिटी. शुक्रवार को वार्ड संख्या 63 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण लाभार्थियों के बीच किया गया. पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना ने इसका उद्घाटन किया. वितरण में सफाई निरीक्षक राम प्रवेश पासवान, सुबोध कुमार, इंद्रदेव कुमार, एकबाल अहमद, चुन्नू सिंह, राजकुमार, रवि, गोरख, हरिनारायण, दीपक पवन व रामस्वरूप यादव समेत अन्य सक्रिय थे. पासबर्ड पूछ की आनलाइन 55 हजार की शॉपिंग प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के 90 फीट मुहल्ले में रहने वाली अनिता देवी ने लगभग 55 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल फोन पर फोन आया, जिसमें कहा गया कि बैंक से बोल रहे आपका एटीएम लॉक हो गया है. आप पासबर्ड बताये, जब उसने पासबर्ड बताया तो उनके एकाउंट से 54 हजार 900 रुपये की ऑन लाइन खरीदारी का मैसेज आया. पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया है. दुकान लगाने को रुपये मांगे, नहीं देने पर पीटा प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में सड़क किनारे गन्ना जूस का ठेला लगाने वाले रवि कुमार ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया कि संजय गोप व मंजय गोप ने दुकान लगाने के लिए 2500 रुपये मांगा, नहीं देने पर उन लोगों ेने मारपीट की, बीच-बचाव में आयी मां को पीटा. पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. मेस संचालक से मारपीट प्रतिनिधिपटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुपुर बगीचा मुहल्ले में रहने वाले मेस संचालक नरेश साव ने मारपीट की शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि वो छह अप्रैल की रात मेस में कुछ लोग खाना खाया, जब पैसा मांगा तो उन लोगों ने मारपीट की. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एकदुर्गा सप्तशती के श्लोक व मानस पाठ की गूंजकलश स्थापन से नवरात्र शुरू,ब्रह्मचारिणी की उपासना आजप्रतिनिधिपटना सिटी. ….या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम की गूंज बह्म मुहूर्त में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में आरंभ हुई, तब माहौल और भक्तिमय हो गया. मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement