पटना सिटी: पेट्रोल पर फ्यूल सरचार्ज लगाने के खिलाफ रविवार को राजद नेताओं का गुुुस्सा सड़कों पर दिखा. आक्रोशित नेताओं की ओर से फ्यूल सरचार्ज के खिलाफ आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. आंदोलन का नेतृत्व निगम पार्षद बलराम चौधरी, धर्मेद्र प्रसाद मुन्ना, राजद अकलियत के प्रधान महासचिव मो जावेद आदि कर रहे थे.
महंगाई की मार पड़ेगी
इन नेताओं ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि इससे जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी. गांधी स्मारक चौक बौली मोड़ पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में हेदायत अहमद, अभय गोस्वामी, बबलू राम, राजेश मेहता, उमेश यादव, संजय कल्ला, राहुल, भूषण माली, शमशेर अहमद, कुंदन माली, छोटन मन्ना, गौतम, अनूप सिन्हा, देवी चौधरी, नरेश, बजरंगी व मुन्ना दास समेत काफी संख्या में राजद नेता उपस्थित थे.
इन लोगों ने बढ़ी हुई दर वापस लेने की मांग की. इधर, भूतनाथ रोड व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार, वोलेंटरी एक्शन ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य केशव सिंह, आशुतोष सिंह, शैलेश सिंह, विश्वेश्वर प्रसाद आदि ने भी फ्यूल सरचार्ज का विरोध करते हुए कहा कि सरकार से वापस लेने की मांग की.