आरा : बिहार के भोजपुर जिला के नवादा थाना अंतर्गत कश्यप नगर स्थित एक मकान में छापामारी कर पुलिस ने जम्मू से अपहृत एक युवती को आज बरामद कर लिया.
भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के महिला थाना की प्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आज कश्यप नगर निवासी शंभू प्रसाद के घर पर आज छापामारी कर जम्मू से अपहृत नसरीन बशीर (22) को आज बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता शंभू प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नौकरी की तलाश में छह माह पहले जम्मू गए शंभू ने उक्त युवती का एक महीने पहले अपहरण कर अपने घर ले आया था उसका नाम बदलकर कोमल रख दिया था. पूनम ने बताया कि बरामद युवती को और गिरफ्तार अपहरणकर्ता का मेडिकल जांच करा लिया गया है और अदालत से आदेश मिलने पर कल दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू ले जाया जायेगा.