11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीपी- भाजपा की सरकार का जनविरोधी चरित्र उजागर : सीपीआइ

पीडीपी- भाजपा की सरकार का जनविरोधी चरित्र उजागर : सीपीआइनीतीश कुमार महबूबा मुफ्ती पर दबाव दें कि वहां पढ़ रहे छात्रों की पुख्ता सुरक्षा हो : सत्यनारायण सिंह पीडीपी और भाजपा जान बूझकर जम्मू कश्मीर में अशान्ति और तनाव पैदा करना चाहती हैसंवाददाता, पटना भाकपा के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि भाजपा के […]

पीडीपी- भाजपा की सरकार का जनविरोधी चरित्र उजागर : सीपीआइनीतीश कुमार महबूबा मुफ्ती पर दबाव दें कि वहां पढ़ रहे छात्रों की पुख्ता सुरक्षा हो : सत्यनारायण सिंह पीडीपी और भाजपा जान बूझकर जम्मू कश्मीर में अशान्ति और तनाव पैदा करना चाहती हैसंवाददाता, पटना भाकपा के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि भाजपा के सहयोग से पीडीपी की नेत्री महबूबा मुफ्ती की सरकार बनते ही, छात्रों के साथ जैसा व्यवहार उस सरकार ने श्रीनगर में किया है, उससे पीडीपी- भाजपा की सरकार का जनविरोधी चरित्र उजागर हो गया है. छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प को उस संस्थान के प्रशासन तथा जम्मू कश्मीर सरकार ने शांतिपूर्णं तरीके से सुलझाने के बजाये, छात्रों को पिटवाया. इससे स्पष्ट होता है कि पीडीपी और भाजपा जान बूझकर जम्मू कश्मीर में अशांति और तनाव पैदा करना चाहती है तथा छात्रों को एवं युवकों को अपने अपने एजेंडा के अनुसार आपस में विभाजित करना चाहती है. दलीय राजनीतिक स्वार्थ के लिए जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्यों में अशांति और तनाव पैदा करना गंभीर खतरा को आमंत्रित करना होगा.उन्होंने कहा है कि है कि बिहार के छात्र दूसरे राज्यों में पढ़ने जाते हैं, जहां अनेक प्रकार से उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. वे भय और आतंक के साये में वहां अपनी पढ़ाई करते हैं. श्रीनगर में भी वैसा ही हुआ है. इसलिए सीएम केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर दबाव दें कि वहां पढ़ रहे छात्रों की पुख्ता सुरक्षा हो और किसी के द्वारा भी उन्हें प्रताड़ित न किया जाये. उन्होंने लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों के खिलाफ अविलंब सख्त कारवाई करने की भी मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें