13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखों में धूल झोंकने का जरिया बन गया है डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन

कचरा कलेक्शन के नाम पर किया जा रहा बस दिखावा मुख्यमंत्री की फटकार के बावजूद अब तक पटना की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी है. मेयर और नगर आयुक्त दावे तो खूब करते हैं, लेकिन नजीता जीरो ही आता है पटना : शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेयर अफजल इमाम को […]

कचरा कलेक्शन के नाम पर किया जा रहा बस दिखावा
मुख्यमंत्री की फटकार के बावजूद अब तक पटना की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी है. मेयर और नगर आयुक्त दावे तो खूब करते हैं, लेकिन नजीता जीरो ही आता है
पटना : शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेयर अफजल इमाम को फटकार लगा चुके हैं. इसके बाद मेयर और नगर आयुक्त ने नया प्रयोग करते हुए चारों अंचल के एक-एक वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू किया. यह कार्य गत तीन मार्च से वार्ड नंबर तीन, 41, 44 और 66 में शुरू हुआ. उम्मीद थी कि धीरे-धीरे यह योजना अन्य वार्डों में भी शुरू होगी. लेकिन, अब तक निगम उन्हीं चार वार्डों में अटका हुआ है. शर्मनाक स्थिति यह है कि इन चार वार्डों में भी डोर-टू-डोर के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है. पेश है एक रिपोर्ट…
वार्ड तीन मतलब सिर्फ आरा गार्डेन रोड
नगर निगम के वार्ड नंबर तीन में दस हजार से अधिक मकान हैं. यह वार्ड जगदेव पथ, नहर और फुलवारी क्षेत्र तक फैला हुआ है. इस वार्ड में 20 सफाई मजदूर के सहारे डाेर टू डोर शुरू किया गया. कचरा कलेक्शन का काम मुख्यत: आरा गार्डेन रोड पर ही सिमटा हुआ है. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी कहते है कि नये वार्डों में डाेर-टू-डोर शुरू करना है, जिसके लिए संसाधन जुटा रहे हैं. वार्ड चार व छह में शुरू किया गया है. ठेले का अभाव है. ठेले की आपूर्ति होने के बाद वार्ड तीन के पूरे क्षेत्र से डोर टू डोर शुरू किया जायेगा. फिलहाल, आरा गार्डेर रोड के एक हजार घरों से कचरा उठाव हो रहा है.
वार्ड 41 का हाल
बांकीपुर अंचल का वार्ड 41 काफी व्यस्त इलाका है. इसमें आवासीय मोहल्लों के साथ-साथ बड़ी संख्या में व्यावसायिक गतिविधियां भी चलती हैं. इस वार्ड में गोविंद मित्रा रोड, मखनिया कुआं, खजांची रोड आदि व्यावसायिक इलाके हैं.
यहां भी डोर-टू-डोर के लिए सिर्फ 20 मजदूर लगाये गये हैं. इस पर भी रोजाना शत प्रतिशत मजदूरों की उपस्थिति नहीं होती है. इससे घर-घर से कचरा उठाने का काम आधा-अधूरा ही हो रहा है. हालांकि, अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हमीद कहते है कि वार्ड 41 के पूरे क्षेत्र से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है. लेकिन, हकीकत बिल्कुल उलट है.
बेहाल है वार्ड 44
कंकड़बाग के वार्ड नंबर 44 में तीन मार्च से कचरा कलेक्शन शुरू किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी 20 सफाई मजदूरों के साथ वार्ड के विद्यापुरी, सचिवालय कॉलोनी व एमआइजी कॉलोनी से डोर-टू-डोर शुरू किया.
वार्ड में सात हजार से अधिक मकान हैं और इन घरों से कचरा उठाने के लिए सिर्फ 20 मजदूर. यह मजदूर सुबह आठ बजे से दो बजे तक कचरा उठाव करते हैं, फिर भी अधिकांश घर छूट जाते हैं. अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी कहते है कि पूरे वार्ड में डाेर-टू-डोर कचरा उठाव करते है. वार्ड के लोग कहते हैं कि कभी घर से कचरा उठाने के लिए मजदूर आता है, तो कभी नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें