निर्माण पर रोक लगे 338 भवनों की सूची एसएसपी को भेजीसंवाददाता4पटनाएक जनवरी 2015 से लेकर अब तक निगम क्षेत्र के 338 भवनों पर बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन के आरोप में निगरानीवाद केस दर्ज किया गया. निगरानीवाद केस दर्ज होने के साथ साथ नगर आयुक्त जय सिंह ने निर्माण कार्य पर रोक भी लगायी है. इसके बावजूद निगरानीवाद केस चल रहे भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण पर रोक लगाये गये भवनों की सूची नगर आयुक्त ने फिर एसएसपी को भेजी है, ताकि अपने स्तर से संबंधित थाना को हिदायत दे कर निर्माण कार्य पर रोक लगवायें. लोगों की शिकायतों पर किये गये 81 केस निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने अवैध निर्माण से जुड़ी 81 शिकायतें की. जांच में शिकायतें सही मिलने पर निगरानीवाद केस दर्ज किया गया. इसके साथ ही निगम प्रशासन ने अपने स्तर पर 257 निगरानीवाद केस दर्ज किया. इन भवनों पर नगर आयुक्त ने निर्माण पर रोक लगाया हुई है.निगम क्षेत्र के सभी थाने से जुड़ा है केस निगम क्षेत्र में मामले कंकड़बाग, एसके पुरी, अगमकुआं, गांधी मैदान, कदमकुआं, पत्रकार नगर, बेऊर, पीरबहोर, राजीव नगर, पाटलिपुत्र, बहादुरपुर, शास्त्रीनगर, रूपस पुर, सुलतानगंज, गर्दनीबाग, दीघा, हवाई अड्डा और बुद्धा कॉलोनी थाने से जुड़े हैं. इसमें किस थाना क्षेत्र में कितने मामले दर्ज हैं, उसकी पूरी जानकारी के साथ सूची भेजी गयी है.नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि निगरानीवाद केस दर्ज होते ही संबंधित थाने को निगरानी की सूचना भेज दी जाती है, लेकिन स्थानीय थाना निगरानी नहीं करता है. इससे निर्माण पर रोक नहीं लगती है. इसको लेकर एसएसपी को सूची भेजी गयी है, ताकि अपने स्तर से मॉनीटरिंग करें.
BREAKING NEWS
नर्मिाण पर रोक लगे 338 भवनों की सूची एसएसपी को भेजी
निर्माण पर रोक लगे 338 भवनों की सूची एसएसपी को भेजीसंवाददाता4पटनाएक जनवरी 2015 से लेकर अब तक निगम क्षेत्र के 338 भवनों पर बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन के आरोप में निगरानीवाद केस दर्ज किया गया. निगरानीवाद केस दर्ज होने के साथ साथ नगर आयुक्त जय सिंह ने निर्माण कार्य पर रोक भी लगायी है. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement