14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतांश, आयु, अनुष्का व सान्वी बने हेल्दी बेबी

अमृतांश, आयु, अनुष्का व सान्वी बने हेल्दी बेबी खगौल. बुधवार को दानापुर मंडल रेल अस्पताल परिसर में मंडल महिला कल्याण संगठन व मंडल रेल अस्पताल की ओर से हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. बच्चों के स्वास्थ्य व खानपान संबंधी विभिन्न पैमानों पर खरा उतरने के बाद 0-1 वर्ष आयु वर्ग में अमृतांश,1-3 वर्ष […]

अमृतांश, आयु, अनुष्का व सान्वी बने हेल्दी बेबी खगौल. बुधवार को दानापुर मंडल रेल अस्पताल परिसर में मंडल महिला कल्याण संगठन व मंडल रेल अस्पताल की ओर से हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. बच्चों के स्वास्थ्य व खानपान संबंधी विभिन्न पैमानों पर खरा उतरने के बाद 0-1 वर्ष आयु वर्ग में अमृतांश,1-3 वर्ष आयु वर्ग में आयु, 3-5 वर्ष आयु वर्ग में अनुष्का व गर्ल चाइल्ड वर्ग में सान्वी को हेल्दी बेबी के रूप में चुना गया. मंडल रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा व मंडल महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष संगीता झा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. शो में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी उपहार दिया गया. डॉ संध्या ने बताया कि हेल्दी बेबी शो के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के उम्र के अनुसार खानपान,टीकाकरण आदि पहलुओं के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके और एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी, वरीय परिचालन प्रबंधक विनीत कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आरके वर्मा, डॉ उमेश, डॉ सचिन, डॉ झूमा राय, डॉ प्रभात रंजन, महिला कल्याण संगठन की ज्योति श्रीवास्तव,आशा पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें