11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामे के खौफ से डेलीगेटों की सूची जारी नहीं

पटना: प्रदेश कांग्रेस में बवाल मचने के डर से एआइसीसी डेलीगेट की सूची जारी नहीं हो रही है. एआइसीसी के सांगठनिक मामलों के प्रभारी जनार्दन द्विवेदी के हस्ताक्षर से 21 दिसंबर को ही बिहार के 74 एआइसीसी डेलिगेटों की सूची प्रदेश कमेटी को भेज दी गयी है. जानकारों का कहना है कि एक तरफ प्रदेश […]

पटना: प्रदेश कांग्रेस में बवाल मचने के डर से एआइसीसी डेलीगेट की सूची जारी नहीं हो रही है. एआइसीसी के सांगठनिक मामलों के प्रभारी जनार्दन द्विवेदी के हस्ताक्षर से 21 दिसंबर को ही बिहार के 74 एआइसीसी डेलिगेटों की सूची प्रदेश कमेटी को भेज दी गयी है. जानकारों का कहना है कि एक तरफ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह, चंदन बागची, डॉ शकील अहमद, अनिल कुमार शर्मा और चौधरी महबूब अली कैसर का नाम सूची में है, लेकिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो रामजतन सिन्हा का नाम सूची में नहीं है. सूत्रों का कहना है कि एआइसीसी निर्वाचित प्रतिनिधियों (डेलिगेट) की सूची में वैसे लोगों का नाम भी शामिल करा दिया गया है, जो प्रदेश के निर्वाचित प्रदेश डेलिगेट भी नहीं हैं. दूसरी ओर ऐसे दर्जनों प्रदेश के निर्वाचित प्रदेश प्रतिनिधि हैं, जिनका नाम एआइसीसी डेलिगेट की सूची से गायब है. ऐसे लोग प्रदेश के निर्वाचित डेलिगेट हैं और पूर्व से ही एआइसीसी के निर्वाचित डेलिगेट रहे हैं.

इनमें एलपी शाही, कृष्णा शाही, खालिद रसीद सबा, उषा सिन्हा, प्रेम नारायण गढ़वाल, बंधु महतो, चंद्रशेखर वर्मा, बालेश्वर राम, मनोरमा पांडेय, सुरेश मिश्र, प्रभात द्विवेदी, कपिल देव प्रसाद यादव जैसे नेताओं को डेलिगेट नहीं बनाया गया है. हैरत की बात यह है कि इस सूची में सांसद मौलाना इसरारूल हक का नाम भी शामिल नहीं है. इसी तरह विधानसभा में निर्वाचित दो सदस्यों तौसीफ आलम व अफाक आलम का भी नाम डेलिगेटस की सूची में शामिल नहीं है.

कई नये लोगों के भी नाम : सांगठनिक चुनाव के समय एंटोनी कमेटी के सिफारिशों के मद्देनजर तीन वर्ष की अवधि पूरा नहीं करनेवाले कई वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश प्रतिनिधि तक नहीं बनाया गया था. अब एआइसीसी के डेलिगेट की सूची में कई ऐसे नाम हैं, जिनकी पार्टी में सदस्यता ग्रहण किये हुए तीन साल तो क्या एक साल भी पूरा नहीं हुआ है. ऐसे नामों में सिद्धनाथ राय, शैलेश सिंह, मनोज सिंह (जिन्हें प्रदेश डेलिगेट नहीं बनाया गया था) व अमलेंदु पांडेय (भोजपुर निवासी पर सीतामढ़ी से डेलिगेट बनाया गया) शामिल हैं.

एआइसीसी डेलीगेट की सूची
प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, सदानंद सिंह, अनिल कुमार शर्मा, डॉ अशोक कुमार, डॉ ज्योति, डॉ शकील अहमद, अखिलेश प्रसाद सिंह, शमीम अख्तर, जमाल अहमद भल्लू, प्रेमचंद्र मिश्र, हरखू झा, जगन्नाथ राय, खलील अंसारी, केके तिवारी, फगुनी राम, उमा पांडेय, विनीता विजय, तारानंद सदा, प्रो एसके जबीं, विश्वमोहन शर्मा, शकीलुज्जमा अंसारी, शकील अहमद खां, रजनी रंजन साहू, संजीव प्रसाद टोनी, रघुनंदन मांझी, रामदेव राय, प्रमोद कुमार सिंह, प्रवीण सिंह कुशवाहा, राज कुमार राजन, परवेज जमाल, मोतीलाल शर्मा, प्रभात कुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी, ब्रजेश पांडेय, विजय कुमार गुप्ता, अमलेंदु पांडेय, मंजू राम, पूनम पासवान, अमिता भूषण, हाजी अब्दुल जलील मस्तान, अवधेश कुमार सिंह, सिद्धनाथ राय, श्याम सुंदर सिंह धीरज, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अंबुज किशोर झा, कृपानाथ पाठक, श्यामा सिंह, मो वली रहमानी, मुनेश्वर प्रसाद सिंह, धनराज सिंह, मनोरमा सिंह, डॉ जावेद, मनोज कुमार सिंह, लालबाबू लाल, मदन मोहन झा, मधुरेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, विजय शंकर दूबे, विजय शंकर मिश्र, आजमी बारी, आसिफ गफूर, समीर कुमार सिंह व डॉ किरण देवी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें