13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किचन में वृद्ध को मारी गोली

पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क नाला रोड निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लाल बिहारी की बुधवार को देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. दो की संख्या में रहे अपराधियों ने किचन में घुस कर घटना को अंजाम दिया और भागने में सफल रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन लोगों की […]

पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क नाला रोड निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लाल बिहारी की बुधवार को देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. दो की संख्या में रहे अपराधियों ने किचन में घुस कर घटना को अंजाम दिया और भागने में सफल रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन लोगों की सहायता से घायल को श्रीराम नर्सिग होम ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तड़ातड़ बरसा दीं गोलियां
परिजनों के मुताबिक लाल बिहारी बुधवार की शाम 7:30 बजे घर की किचन में पानी लाने गये थे. इसी दौरान दो लोगों ने उन पर तड़ातड़ गोलियों की बौछार कर दी. गोली की आवाज सुन कर मकान के नीचे हिस्से में रह रहे दो युवक दौड़ते हुए लाल बिहारी के फ्लैट में आये. उन्होंने देखा लाल बिहारी खून से लथपथ होकर जमीन पर तड़प रहे हैं और उनके सिर से खून निकल रहा है. दोनों चश्मदीदों ने घटना की सूचना मारुति नगर निवासी लाल बिहारी की पुत्री इंदू देवी को दी. इंदु ने अपने पुत्र आशीष और पड़ोसी की मदद से स्थानीय अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. इस संबंध में इंदू देवी ने संपत्ति विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए अपने भाई सुधीर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

संपत्ति का था विवाद
इंदू देवी का कहना है कि दो माह पहले सुधीर और उनके पिता लाल बिहारी के बीच संपत्ति का विवाद हुआ था. जिसे लेकर सुधीर ने लाल बिहारी को जान से मारने की धमकी दी थी. इंदू देवी अपने पिता के लिए हर दिन भोजन बना कर भेजती थी. बुधवार को भी हत्या से एक घंटे पहले 6:30 बजे इंदु का पुत्र आशीष अपने नाना के लिए भोजन लेकर आया था. आशीष का कहना है कि उस दौरान सब कुछ सामान्य था.

की थीं दो शादियां
लाल बिहारी ने रजनी देवी और श्याम सुंदर देवी नामक दो महिलाओं से शादी की थी. इनमें रजनी देवी की मौत हो चुकी है. उनसे दो पुत्र पुनपुन रसूल चक निवासी सुधीर, उड़ीसा में इंजीनियर रणधीर कुमार और एक पुत्री इंदू देवी हैं. दूसरी पत्नी श्यामा सुंदर देवी से एक पुत्र संजय कुमार है,जो मलाही पकड़ी में रहता है. श्याम सुंदर देवी की खेतान मार्केट में कपड़े की दुकान है. जिस समय घटना हुई थी उस वक्त श्यामसुंदर देवी दुकान में थी. घ् कंकड़बाग के थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता का कहना है कि मामला पारिवारिक और संपत्ति विवाद का है. पुलिस हर ¨बंदु को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें