Advertisement
चौथे दिन 50 महिलाओं ने भरा परचा
पंचायत चुनाव . पटना सदर में 66 पुरुषों को मिला कर 116 ने किया नॉमिनेशन मुखिया के लिए 17, पंचायत समिति के िलए 17, सरपंच के लिए 10, वार्ड मेंबर के िलए 52 और पंच के लिए 20 ने भरे परचे पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में पटना सदर प्रखंड में चौथे दिन […]
पंचायत चुनाव . पटना सदर में 66 पुरुषों को मिला कर 116 ने किया नॉमिनेशन
मुखिया के लिए 17, पंचायत समिति के िलए 17, सरपंच के लिए 10, वार्ड मेंबर के िलए 52 और पंच के लिए 20 ने भरे परचे
पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में पटना सदर प्रखंड में चौथे दिन 116 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. तीसरे दिन कुल 78 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया था.
वहीं, दूसरे दिन का आंकड़ा 124 था, जो अब तक का सर्वाधिक नामांकनवाला दिन था. चौथे दिन मुखिया पद के लिए 17 उम्मीदवार, पंचायत समिति के लिए 17, सरपंच के लिए 10, पंच के लिए 20 और वार्ड मेंबर के लिए सर्वाधिक 52 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. सभी अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पटना सदर के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन कार्य शनिवार तक चलेगा. सभी अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रखंड परिसर में सभी जरूरी व्यवस्था की गयी है. पंचायत समिति के 17 पदों में से नौ महिलाएं और आठ पुरुष, 17 मुखिया में तीन महिलाएं और 14 पुरुष, 10 सरपंच में से दो महिलाएं और आठ पुरुष, 20 पंच में 8 महिलाएं और 12 पुरुष के साथ 52 वार्ड सदस्यों में 28 महिलाएं और 24 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किया.
जिप सदस्य सीट के लिए अब भी इंतजार : जिला पर्षद सदस्य की एक सीट के लिए पटना सदर अनुमंडल में चौथे दिन भी खाता नहीं खुल सका है. सदर अनुमंडलाधिकारी, जो निर्वाची पदाधिकारी हैं, उनके समक्ष एक भी नामांकन नहीं दाखिल किया गया है. इधर, प्रखंड परिसर में सदर प्रखंड की सभी सात पंचायत के लिए अलग काउंटर बनाये गये हैं. इसके अलावा पंचायत समिति के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है.
हर काउंटर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा कागजात चेक करने के लिए चुनाव कर्मी नियुक्त किये गये हैं. प्रखंड परिसर में नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
फुलवारीशरीफ : पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में खुशी का माहौल था़ संपतचक प्रखंड में कुल 98 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी कुंज बिहारी के समक्ष दाखिल किया.
निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ कुंज बिहारी ने बताया की सात पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 98 नामांकन हुआ. इनमें मुखिया प्रत्याशी के लिए नौ, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 18 , सरपंच पद के लिए 10, पंच के लिए 14 व वार्ड सदस्य के लिए 47 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. भेलवाड़ा दरियापुर पंचायत से मुखिया पद के लिए दो , तारणपुर कंडाप पंचायत में मुखिया के लिए तीन, बैरिया–कर्णपुरा से एक, सोना गोपालपुर से एक ,लंका कछुआरा और चिरपुरा पंचायत से एक- एक लोगों ने मुखिया पद के लिए अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.
पटना : विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पंचायत चुनाव में विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पांच दिन पहले परची उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने धनबल पर रोक लगाने की भी मांग की.
उनका मानना था कि चुनाव के पहले होली के अवसर शराब के जरिये वोटरों को खरीदने की कोशिश की गयी है. इस माहौल को बदलने के लिए जनता के बीच जागरुकता अभियान चलाना जरूरी है. एडीआर व बिहार इलेक्शन वाच द्वारा गुरुवार को स्थानीय निकाय चुनाव में नागरिक समाज संगठनों की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश समरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जो सूचनाएं जनप्रतिनिधियों के बारे में लोगों को मिलती है उससे जनमत का निर्माण होता है.
चुनाव के पहले पता चल जाता है कि किस उम्मीदवार की क्या पृष्ठभूमि है. इससे मतदाता ओपीनियन बनाते है. उन्होंने अन्य चुनावों की तरह पंचायत चुनाव में आये खामियों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इसे ठीक करने के लिए स्वस्थ्य पहल होनी चाहिए. लोकतंत्र को मजबूत करना अनिवार्य है. सत्र को संबोधित करते हुए पीयूसीएल के अध्यक्ष फादर मंथरा ने कहा कि पंचायत चुनाव में धनबल का प्रयोग बढ़ गया है.
बिहार टाइम्स के संपादक अजय कुमार ने कहा कि पंचायत में भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण हुआ है. चुनावी खर्च पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. वरीय पत्रकार मणिकांत ठाकुर ने कहा कि दबंग व अपराधी किस्म के उम्मीदवारों को जाति व सांप्रदायिकता संरक्षित करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement