Advertisement
मॉनसून आने को, ध्वस्त सीवरेज नहीं हुई दुरुस्त
पटना : जीपीओ गोलंबर से लेकर एग्जिबिशन रोड चौराहा तक फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस कार्य के दौरान तीन सीवरेज लाइन ध्वस्त हो गया है. इसे दुरुस्त करने को लेकर पहले भी नगर आयुक्त जय सिंह ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन सीवरेज लाइन […]
पटना : जीपीओ गोलंबर से लेकर एग्जिबिशन रोड चौराहा तक फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस कार्य के दौरान तीन सीवरेज लाइन ध्वस्त हो गया है. इसे दुरुस्त करने को लेकर पहले भी नगर आयुक्त जय सिंह ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन सीवरेज लाइन दुरुस्त नहीं हो सकी.
अब मॉनसून आने वाला है और बारिश के दौरान जलजमाव की संभावना को देखते हुए नगर आयुक्त ने ध्वस्त सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने का आग्रह किया है. नगर आयुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि ध्वस्त सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने का निर्णय लिया जा चुका है. इसके बावजूद अब तक सिर्फ एक मैनहोल दुरुस्त की गयी है. ऐसे में मॉनसून में जलजमाव की संभावना है.
वहीं, बिहार राज्य जल पर्षद के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को बुडको के एमडी को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि एसपी वर्मा रोड से मंदिरी तक नाला निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. इस कार्य को शीघ्र पूरा करते हुए एसपी वर्मा रोड स्थित संप हाउस के आउट फॉल को भी जोड़ें, ताकि मॉनसून के दौरान समुचित पानी की निकासी हो सके.
कंकड़बाग में कल से होगी नाला उड़ाही. नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में एक अप्रैल से नाला उड़ाही शुरू होगी. इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम ने तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही वार्ड पार्षद व सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement