10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से त्रस्त, स्मृति ईरानी को लिखी चिट्ठी

पटना : गांधी मैदान के पास स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल ने मनमानी करते हुए फीस में 70 फीसदी बढ़ोत्तरी कर दी है. साथ ही नये सेशन के लिए छात्रों-अभिभावकों को बुक लिस्ट भी नहीं दी गयी है. स्कूल की ओर से एनसीइआरटी बुक्स की जगह प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें पढ़ने का दबाव डाला जा रहा […]

पटना : गांधी मैदान के पास स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल ने मनमानी करते हुए फीस में 70 फीसदी बढ़ोत्तरी कर दी है. साथ ही नये सेशन के लिए छात्रों-अभिभावकों को बुक लिस्ट भी नहीं दी गयी है. स्कूल की ओर से एनसीइआरटी बुक्स की जगह प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें पढ़ने का दबाव डाला जा रहा है. इन सब के अलावा स्कूल अनाथ बच्चों के नाम पर 2500 रुपये वसूलता है.
झंडा फहराने के नाम पर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर दो-दो सौ रुपये लिये जाते हैं. स्कूल की इन मनमानियों से तंग आकर अभिभावकों ने देश की शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र भेजा है. पत्र की कॉपी सीबीएसइ सचिव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना डीएम, सीबीएसइ ट्रिब्यूनल को भी भेजी गयी है.
नहीं मिले डीएम, आयुक्त ने नहीं सुनी बात : सोमवार को स्कूल में विराेध करने के बाद मंगलवार को फिर अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की. स्कूल कैंपस से तमाम अभिभावक डीएम संजय कुमार अग्रवाल से मिलने गये. लेकिन डीएम से मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद अभिभावक पटना कमिश्नर आनंद किशोर से भी मिलने गये. लेकिन, वहां भी अभिभावकों को निराशा ही हाथ लगी.
स्कूल में चल रही किताबों की दुकान
नये सेशन के लिए किताबों की बात हो या यूनिफॉर्म की, अधिकतर स्कूलों ने काउंटर लगा रखें हैं. स्कूल काउंटर से ही अभिभावकों को किताब लेने को मजबूर किया जा रहा है. कई स्कूलों ने बुक लिस्ट नहीं दी है. इससे अभिभावक चाहते हुए भी बाहर से किताबों की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. कई स्कूलों ने तो स्टेशनरी तक का स्टॅाल स्कूल में लगा रखा है.
अिभभावकों ने धरना देने का िलया िनर्णय
अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर धरना पर बैठने का निर्णय लिया है. इसके अलावा अभिभावक बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष निशा झा से मिलकर सारी बातों की जानकारी देंगे. मालूम हो कि सोमवार को भी अिभभावकों ने स्कूल प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें