11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी के लिए निकाले दो लाख, उचक्कों ने उड़ा लिये

पटना : शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक सचिवालय गेट के समीप बेटी की शादी के पिता ने पैसे निकाले. उसे उचक्कों ने उड़ा िलये. पल भर में घरवाले की खुशी गम में बदल गयी. उचक्कों ने निगरानी विभाग के सेवानिवृत्त पदाधिकारी योगेंद्र महतो का बैग काट कर दो लाख रुपये निकाल लिये. जिस समय घटना हुई, […]

पटना : शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक सचिवालय गेट के समीप बेटी की शादी के पिता ने पैसे निकाले. उसे उचक्कों ने उड़ा िलये. पल भर में घरवाले की खुशी गम में बदल गयी. उचक्कों ने निगरानी विभाग के सेवानिवृत्त पदाधिकारी योगेंद्र महतो का बैग काट कर दो लाख रुपये निकाल लिये.
जिस समय घटना हुई, उस समय उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी, लेकिन कुछ दूर तक गये तो उन्हें अहसास हुआ. उन्होंने पाया कि बैग किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था और उसमें रखे सारे पैसे गायब थे. पैसे बेटी की शादी के लिए निकाले थे. वे घर चले आये और अपने बेटे जीतेंद्र को घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे सब शास्त्रीनगर थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने एसएसपी से भी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. एसएसपी ने उस इलाके में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज निकाल कर उचक्कों की पहचान करने का निर्देश दिया है.
योगेंद्र महतो बाकरगंज इलाके के रहनेवाले हैं. उनका खाता पुराना सचिवालय में एसबीआइ बैंक में है.उनकी बेटी की शादी 26 अप्रैल को तय है और उन्होंने उसी के खर्च व सामान की खरीदारी के लिए दो लाख रुपये मंगलवार को बैंक से निकाला था. इसके बाद वे बैग को अपने कंधे में लटका कर स्कूटर से अकेले ही लौट रहे थे.
वे जैसे ही पुनाईचक सचिवालय गेट पर पहुंचे, वहां किसी ने गंदा उनके शर्ट पर फेंक दिया और इसी बीच एक महिला आयी और उसने शर्ट पर गंदगी होने का इशारा किया. महतो रूक गये और गंदगी को साफ करने लगे. महिला भी उनके करीब आ चुकी थी. इसके बाद वे शर्ट साफ कर आगे बढ़े तो पाया कि उनका बैग हल्का लग रहा है और जब चेक किया तो पाया कि बैग कटा हुआ है. उसमें रखे पैसे गायब थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें