Advertisement
सरकारी स्कूलों के बच्चे बनेंगे खिलाड़ी, फिजिकल टीचर होगें ट्रेंड
पटना : सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को अब खेल प्रतियोगिता की तैयारी करायी जायेगी. इसके लिए बिहार भर के शारीरिक शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि स्कूल स्तर पर बच्चों को खेल से जोड़ा जा सके. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से छठी से लेकर कक्षा अाठ तक के बच्चों को खेल प्रतियोगिता […]
पटना : सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को अब खेल प्रतियोगिता की तैयारी करायी जायेगी. इसके लिए बिहार भर के शारीरिक शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि स्कूल स्तर पर बच्चों को खेल से जोड़ा जा सके. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से छठी से लेकर कक्षा अाठ तक के बच्चों को खेल प्रतियोगिता की अलग से टीम बनायी जायेगी.इसके लिए स्कूल स्तर पर बच्चों को विभिन्न खेलों में ट्रेनिंग दी जायेगी.
पूरे बिहार भर में 75 हजार स्कूलों में दो करोड़ छह लाख 77 हजार 827 बच्चे नामांकित हैं. वहीं, शारीरिक शिक्षकों की संख्या लगभग 22 हजार है. इन शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि वे स्कूल स्तर पर बच्चों का चयन कर उन्हें खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर सकें. इनमें दौड़, कबड्डी, वालीबाॅल आदि खेलों के लिए बच्चों की टीम तैयार की जानी है.
जिस स्कूल में ग्राउंड की कमी होगी, वहां के बच्चों को दूसरे स्कूलों के ग्राउंड में खेलनेे की व्यवस्था करायी जायेगी. जब बच्चे खेल के लिए स्कूल स्तर से पूरी तरह से ट्रेंड हो जायेंगे, तब उन्हें प्रमंडल स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग दी जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 12 हजार बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित किये गये हैं. लेेकिन, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बेहतर ट्रेनिंग नहीं मिलने से नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement