13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिये राहत की खबर, पढ़ें

पटना : बिहार विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2016-17 में बिजली दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किये जाने का निर्णय लिया है जो कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता के लिए राहत की बात है. नार्थ एंड साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने आयोग के समक्ष गत वर्ष दिसंबर महीने में याचिका दायर की […]

पटना : बिहार विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2016-17 में बिजली दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किये जाने का निर्णय लिया है जो कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता के लिए राहत की बात है. नार्थ एंड साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने आयोग के समक्ष गत वर्ष दिसंबर महीने में याचिका दायर की थी जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 में बिजली दर में करीब 7 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव रखा था.

बीईआरसी के अध्यक्ष एस के नेगी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि आयोग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में इन दोनों कंपनियों के बिजली दर में वृद्धि किया जाना उचित नहीं समझा. उन्होंने कहा कि आयोग ने जांच के बाद वित्तीय वर्ष 2015-15 में इन दोनों कंपनियों की राजस्व आवश्यकता में 902.92 करोड रुपये की कमी :गैप: पायी जिसमें कैरिंग कास्ट को जोडे जाने के बाद वित्तीय वर्ष 2015-16 का सरप्लस 1916 करोड़ रुपये आया. इस सरप्लस की समीक्षा सत्यापित वार्षिक लेखा के आधार पर नहीं है इसलिए आयोग ने वर्ष 2016-17 के राजस्व आवश्यकता में इसे सम्मिलित करना उचित नहीं समझा.

नेगी ने बताया कि आयोग ने वितरण टैरिफ में वृद्धि नहीं की है पर टैरिफ संरचना एवं टर्म्स एवं कंडीशंस में कुछ बदलाव किये हैं जो कि आगामी एक अप्रैल से लागू होंगे. इन बदलाव के तथा होर्डिंंग, ग्लो साईन, एडवरटाईिजंग एवं हाई टेंशन 220 किलो वोल्ट के लिए नई श्रेणी लायी गयी हैं. इनके लिए एनडीएस 4 उपभोक्ता श्रेणी का सृजन किया गया है. उन्होंने कहा कि मंथली मिनिमम चार्जेज डीएस 3 एनडीएस 2 एवं एनडीएस 3 उपभोक्ता से मासिक न्यूनतम चार्जेज हटा लिए गये हैं.

नेगी ने कहा कि एनडीएस 2 श्रेणी में .5 किलो वाट :आधा किलोवाट: के लिये नये स्लैब का सृजन किया गया है. उन्होंने कहा कि मांग आधारित टैरिफ तीन फेज यथा एनडीएस 2, एनडीएस 3 एवं एलटीआईएस 2 उपभोक्ता श्रेणियों में आवश्यक किया गया है. नेगी ने बताया कि उपभोक्ता के अग्रिम भुगतान पर एवं प्रीपेड मीटरयुक्त उपभोक्ता के लिये सूद मिलने की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि कुटीर ज्योति बीपीएल :ग्रामीण: के लिये संबंध भार की सीमा बढ़ाकर 100 वाट किया गया है. इस अवसर पर आयोग के दो अन्य सदस्य राजीव अमित और एस सी झा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें