11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पूर्व मंत्री से मांगी 10 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी

मुजफ्फरपुर / पटना : जदयू के पूर्व नेता और पूर्व परिवहन मंत्री अजीत कुमार से अपराधियों ने एसएमएस करके 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. पैसे नहीं देने पर अजीत कुमार को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी है. पूर्व मंत्री ने इस मामले को लेकर सदर थाने में […]

मुजफ्फरपुर / पटना : जदयू के पूर्व नेता और पूर्व परिवहन मंत्री अजीत कुमार से अपराधियों ने एसएमएस करके 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. पैसे नहीं देने पर अजीत कुमार को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी है. पूर्व मंत्री ने इस मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपराधियों द्वारा 9060985251 इस मोबाइल नंबर से एसएमएस कर रंगदारी की मांग की गयी है.एसएसपी रंजीत कुमार को दिये आवेदन में कांटी के पूर्व विधायक अजीत कुमार ने पूरे परिवार पर खतरा बताते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि प्रशासन की ओर से अजीत कुमार की सुरक्षा मेंदो गार्ड पहले से तैनात हैं.

जानकारी की मानें तो पहले ही बिहार सरकार की खुफिया विभाग और केंद्र के गृह विभाग ने अजीत कुमार पर जानलेवा हमले की आशंका जता चुकी है.मीडिया से बातचीत में अजीत कुमार ने कहा कि उनके खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है और इसकी पूरी जांच पुलिस को करनी चाहिए. जिला पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल और बाकी जानकारी मुहैया कराने का आदेश दिया है. अभी तक जो कॉल डिटेल की जानकारी निकलकर सामने आ रही है वह नंबर कर्नाटक का बताया जा रहा है. इससे पहले भी मुजफ्फरपुर में एक दो नेताओं से रंगदारी मांगने की बात सामने आई थी जिसका निबटारा पुलिस ने कर दिया था.

प्रभात खबर डॉट कॉम से दूरभाष पर बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने बताया कि पहले भी आईबी ने प्रशासन को मेरे ऊपर होने वाले खतरे के बारे में जानकारी दे चुकी है.उन्होंनेकहा कि उन्हें 11 बजे इस तरह का मैसेज आया तो उन्होंने सबसे पहले इसकी सूचना सदर थाने को दी साथ ही एसएसपी मुजफ्फरपुर को इसकी पूरी जानकारी दी. अजीत कुमार ने कहा कि कुछ उनके पीछे कुछ हताश लोग हाथ धोकर पड़े हुए हैं और उन्हें डिस्टर्ब करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन अपना काम करे और वह पहले की तरह ही समाज और आम लोगों के साथ गरीबों के लिये आवाज उठाते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें