11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी तकदीर बदलने में लगे हुए हैं किसान

दानापुर : दियारे में संसाधनों व सिंचाई के अभाव के बाद भी अकिलपुर पंचायत के बंगलापर के किसान फूलों की खेती के लिए मशहूर है़ं दियारे की अकिलपुर पंचायत के बंगलापर के किसानों ने रेत पर फूलों का पौधा उगाने का काम किया है़ किसान करीब 25-30 बीघे में फूलों की खेती कर रहे है़ […]

दानापुर : दियारे में संसाधनों व सिंचाई के अभाव के बाद भी अकिलपुर पंचायत के बंगलापर के किसान फूलों की खेती के लिए मशहूर है़ं दियारे की अकिलपुर पंचायत के बंगलापर के किसानों ने रेत पर फूलों का पौधा उगाने का काम किया है़ किसान करीब 25-30 बीघे में फूलों की खेती कर रहे है़
गांवों मेें किसान बड़े पैमाने पर गेंदा व चेरी समेत कई फूलों की खेती करते है़ कई छोटे किसान मालगुजारी व रेहान पर फूलों की खेती करते है़
किसानों ने बताया कि सिंचाई समेत अन्य संसाधनों की कमी के बाद भी वर्षों से इसकी खेती कर अपने परिवार व बच्चों का भरण-पोषण कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकारी स्तर पर यदि उन्हें अनुदान मिले, तो उन्हें काफी मदद होगी. किसानों ने बताया कि हर साल बाढ़ के कारण फूलों की खेती बरबाद हो जाती है. इससे काफी नुकसान उठना पड़ता है़
फूलों का माला बना कर पटना, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर , वैशाली, भोजपुर आदि जिलों में भेजते है़ किसान शिवपूजन भगत, निर्मल भगत व राम जनम भगत ने बताया कि यातायात का उचित संसाधनों के अभाव में फूलों का समय पर बाजार में नहीं पहुंचने पर उचित दाम नहीं मिल पाता है, फिर भी वे अपने मेहनत के दम पर अपनी तकदीर बदलने में लगे हुए हैं, बस उन्हें सरकार से मदद की दरकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें