11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र पर किया हंगामा

पटना सिटी : राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने रविवार को प्रश्नपत्र लेट से मिलने पर परीक्षा में अधिक समय देने की मांग को ले कर हंगामा मचाया. हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों का यह भी आरोप था कि प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका की सील टूटी हुई थी. हालांकि केंद्राधीक्षक ने परीक्षार्थियों […]

पटना सिटी : राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने रविवार को प्रश्नपत्र लेट से मिलने पर परीक्षा में अधिक समय देने की मांग को ले कर हंगामा मचाया. हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों का यह भी आरोप था कि प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका की सील टूटी हुई थी.

हालांकि केंद्राधीक्षक ने परीक्षार्थियों के इस आरोप को खारिज किया. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युजंय कुमार सिंह ने मामले को शांत कराया.

हंगामे की भेंट चढ़ी परीक्षा

दरअसल मामला यह है कि रविवार को नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से प्रशासनिक अधिकारी की प्रतियोगिता परीक्षा थी. परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होनी थी, लेकिन केंद्र पर सुबह नौ बज कर 45 मिनट तक प्रश्नपत्र , उत्तर पुस्तिका व ओएमआर सीट का मुहरबंद पैकेट नहीं पहुंचा था. इसके बाद परीक्षार्थी हंगामा करने लगे.

टूटी हुई थी सील

इसी बीच प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका केंद्र पर आ गयी, जिसका वितरण परीक्षार्थियों के बीच जब आरंभ हुआ, तभी यह खबर फैली की मुहरबंद पैकेट की सील टूटी है. पहले से ही हंगामा कर रहे परीक्षार्थी और उग्र हो गये. केंद्राधीक्षक डॉ विजया लक्ष्मी सिन्हा ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी व सुलतानगंज थाना को दी.

बैरंग लौटे छात्र

सूचना पाकर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. साथ ही केंद्राधीक्षक ने परीक्षा रद्द करने की सूचना निर्गत की. इससे छात्र मायूस हो गये. इसके बाद बगैर परीक्षा के ही परीक्षार्थियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें