13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री की यात्रा से मैट्रिक परीक्षार्थियों को नहीं हो परेशानी

पटना : 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाइकोर्ट के शताब्दी समापन समारोह में पटना पहुंच रहे हैं. इस दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे और एयरपोर्ट से लेकर हाइकोर्ट तक का पूरा इलाका सील रहेगा. लेकिन इसी दिन मैट्रिक की परीक्षा भी है. जो इलाका सील रहेगा वहां भी परीक्षा के केंद्र […]

पटना : 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाइकोर्ट के शताब्दी समापन समारोह में पटना पहुंच रहे हैं. इस दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे और एयरपोर्ट से लेकर हाइकोर्ट तक का पूरा इलाका सील रहेगा.
लेकिन इसी दिन मैट्रिक की परीक्षा भी है. जो इलाका सील रहेगा वहां भी परीक्षा के केंद्र बनाये गये हैं. इस इलाके के सेंटर में मैट्रिक परीक्षार्थी को पहुंचने में दिक्कत नहीं हो, इसकी जिम्मेवारी भी प्रशासन के पास ही रहेगी. डीएम संजय अग्रवाल ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को हिंदी भवन में ब्रीफिंग करते हुए कहा कि परीक्षार्थी बेवजह परेशान नहीं हों, किसी की भी परीक्षा प्रशासनिक व्यवस्था की वजह से नहीं छूटे इसका खास तौर पर ख्याल रखें.
सभी व्यवस्था को दोबारा कर लें चेक : उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कहा कि जिस अधिकारी या कर्मी को जहां कहीं भी प्रतिनियुक्त किया गया है, वे कंफ्यूजन में नहीं रहें. सारे सवाल अपने वरीय पदाधिकारी से अभी पूछ लें.
जहां भी ज्यादा परेशानी हो रही हो तो अपने सीनियर मोस्ट से बातचीत कर उसे दूर करें. एंबुलेंस, ट्रैफिक और बैरियर्स को चेक कर लें. प्रोग्राम की रूप रेखा और उसके पास की जांच दोबारा कर लें. हाइकोर्ट में महिलाओं की अलग से एक सिक्यूरिटी हट में जांच की व्यवस्था रहेगी.
पीएम के दिल्ली रवानगी तक कर्मी रहेंगे तैनात : डीएम ने सभी पदाधिकारियों को बताया कि भले ही पटना में प्रधानमंत्री का एक ही घंटे रुकने का कार्यक्रम है लेकिन सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तब तक रुकेंगे जब तक उनका विमान दिल्ली नहीं रवाना हो जाये. सभी पदाधिकारी इसका उच्चतर प्राथमिकता से ध्यान रखेंगे. निगम के पदाधिकारी पूरे शहर की साफ सफाई सुनिश्चित कर लें. और ट्रैफिक के इंचार्ज सभी रास्तों को दोबारा चेक करें. मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें