19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनातनी के बीच हटा अतिक्रमण

चार हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला पटना सिटी : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 12 मार्च को गायघाट स्थित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र आनेवाले हैं. इसको लेकर गुरुवार को विरोध व तनातनी के बीच आलमगंज थाना क्षेत्र में गायघाट से लेकर लड्डू अखाड़ा तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. अनुमंडल प्रशासन व निगम […]

चार हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला
पटना सिटी : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 12 मार्च को गायघाट स्थित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र आनेवाले हैं. इसको लेकर गुरुवार को विरोध व तनातनी के बीच आलमगंज थाना क्षेत्र में गायघाट से लेकर लड्डू अखाड़ा तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.
अनुमंडल प्रशासन व निगम सिटी अंचल की ओर से संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान के दौरान विरोध व तनातनी के साथ अफरा-तफरी की स्थिति भी रही.
उजाड़ी झोंपड़ी, तोड़ी दुकान : नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक व निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाने के लिए टीम गायघाट पहुंची. टीम ने गायघाट से गुड़ की मंडी के बीच में बनीं दर्जनों झोंपड़ियों को उजाड़ा गया. साथ ही स्थायी निर्माण को ढाया.
हालांकि, झोंपड़ी उजाड़ने का विरोध लोगों ने किया़ वहीं, लड्डू अखाड़ा के बाद स्थायी निर्माण को ढाने में अफरा-तफरी मच गयी, लोगों ने इसका विरोध किया.टीम ने सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालांे के खिलाफ अभियान चलाया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि चार दुकानदारों से चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान शुक्रवार को भी चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें