पटना: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कांग्रेस विरोध का सिम्बल बताते हुए आज कहा कि भ्रष्टाचार में कथित तौर पर आकंठ डूबी कांग्रेस का शुरु से ही नीतीश जी विरोध करते रहे हैं.
कांग्रेस के प्रति नीतीश कुमार के कई मामलों में नरम रुख के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज नीतीश को कांग्रेस विरोध का सिम्बल बताया और कहा कि भ्रष्टाचार में कथित तौर पर आकंठ डूबी कांग्रेस का शुरु से ही नीतीश विरोध करते रहे हैं. हाल में वित्तमंत्री पी चिदम्बरम के बिहार दौरे के दौरान नीतीश के उन्हें पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के गेट तक छोडे जाने की ओर इशारा करते हुए हुसैन ने कहा कि उन्होंने ऐसा राजनीति शिष्टाचार के तहत किया था.