20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीकर बनीं लेसी सिंह, महिला विधायकों ने खुल कर रखी बात

पटना : विधान सभा में मंगलवार को ‘महिला-दिवस’ के मौके पर महिला विधायकों को पूरा तवज्जो दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही महिलाओं को शुभकामना देने के साथ शुरू की. प्रश्नकाल में चार महिला सदस्यों का सवाल सदन में आया. इसमें तीन महिला सदस्य सदन से अनुपस्थित थीं, […]

पटना : विधान सभा में मंगलवार को ‘महिला-दिवस’ के मौके पर महिला विधायकों को पूरा तवज्जो दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही महिलाओं को शुभकामना देने के साथ शुरू की. प्रश्नकाल में चार महिला सदस्यों का सवाल सदन में आया. इसमें तीन महिला सदस्य सदन से अनुपस्थित थीं, जबकि एक सदस्य ने सरकार से सवाल पूछा. विधानसभा की कार्यवाही तारांकित प्रश्न के साथ आरंभ हुई. इसमें सदस्यों द्वारा कई विभागों से संबंधित सवाल पूछे गये. तारांकित प्रश्न पूछने के लिए महिला सदस्य आशा देवी का नाम दो बार विधानसभा अध्यक्ष ने पुकारा.

पर, वह सदन से अनुपस्थित थीं. इसके बाद डाॅ रंजू गीता को पुकारा गया. वह उपस्थित थीं और उन्होंने अपना सवाल पूछा. इसी तरह जब तारांकित प्रश्न पूछने के लिए पूनम पासवान और कुंती देवी का नाम पुकारा गया, तो दोनों महिला सदस्य सदन से अनुपस्थित थीं.वहीं जल संसाधन विभाग के बजट पर हुई परिचर्चा के दौरान सभापति के रूप में विधानसभा की कार्यवाही का संचालन लेसी सिंह ने किया. लगभग ढाई घंटों तक वह आसन पर रहीं और उन्होंने कार्यवाही का संचालन सफलतापूर्वक किया. इस दौरान दर्जन भर सदस्यों ने अपने विचार रखे. सिंचाई विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विभाग के अनुदान मांग पर सरकार का पक्ष रखा.
इधर विधान परिषद में मंगलवार को सत्ता व विपक्ष की टोका-टोकी को लेकर सदन की कार्यवाही आधा घंटा के लिए बाधित हुई. शोरगुल को देखते हुए विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी. प्रशनोत्तरकाल समाप्त होने के बाद भाजपा की किरण घई सिन्हा अपने कार्यस्थगन प्रस्ताव पर बहस कराने की मांग कर रही थीं. उन्होंने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपित राजद विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी नहीं होने के संबंध में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. उन्होंने पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिलना महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है.
विधायक को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. भाजपा सदस्य ने कहा कि कैमूर के एसपी पुष्कर आनंद के खिलाफ वहां की एसडीपीओ ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. रिपोर्ट आने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राजद विधायक की गिरफ्तारी के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में भाजपा विधायक सुरेश शर्मा ने महिला के साथ मारपीट की है. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शेम-शेम कहा. राजद की रीना यादव ने कहा कि दूसरे राज्यों में बिहार से अधिक अपराध हो रहा है. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जेएनयू मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर साजिश रचने का आरोप लगाया. हंगामे के दौरान नीरज कुमार, रणवीर नंदन ने अपना वक्तव्य दिया. हंगामे के कारण स्पष्ट सुनायी नहीं दे रहा था. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने भी दुष्कर्म के आरोपी राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
सदन में हंगामे को लेकर सभापति ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से आधा घंटा पहले स्थगित कर दी. इससे पहले परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा की किरण घई सिन्हा ने कार्यस्थगन लाकर बहस कराने की मांग की. जिसे सभापति ने अस्वीकृत कर दिया.
सभापति ने कहा कि महिला दिवस होने के कारण महिलाओं को बोलने का मौका दिया जायेगा. उन्होंने शून्यकाल में इसे उठाने की बात कही थी. सभापति के निर्देश पर भाजपा सदस्यों ने शून्यकाल में इस मामले को उठाते हुए विस्तृत बात रखी.
सीएम क्षेत्र विकास योजना को लेकर नारेबाजी
विधानसभा शुरू होते ही परिसर में भाजपा व रालोसपा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना खासकर चापाकल व गलियों के निर्माण को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की . एनडीए के विधायक संबंधित योजनाओं को चालू करने की मांग वाले पोस्टर भी ले रखे थे. विस परिसर में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले भी विधायक निधि को बंद कर दिया था. बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और इसे शुरू किया गया. अब फिर साजिश के तहत विधायकों की अनुशंसा वाली योजना को बंद किया गया है.
उन्होंने चापाकल और गली निर्माण योजना को फिर से शुरू करने की मांग सरकार से की. पहले सत्र की समाप्ति के बाद विरोधी दल के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में पानी के लिए अभी से ही हाहाकार मचने लगा है, इसलिए सरकार इस योजना को चालू करे. इस मौके पर विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, मिथिलेश तिवारी, तारकेश्वर प्रसाद, ललन पासवान आदि मौजूद थे.
विस में हंगामा, वेल में आये एनडीए सदस्य
पटना़ : विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल में मुख्य विपक्षी दल के सदस्यों ने हंगामा किया. विपक्ष की मांग थी कि सरकार द्वारा विधायकों के अधिकारों की कटौती की जा रही है. मुख्यमंत्री चापाकल योजना सहित अन्य योजनाओं का अधिकार सरकार छीन रही है. शून्यकाल में इस मामले को लेकर वेल में आ गये और सरकार से इसे वापस लेने की मांग करने लगे.
वे बार-बार नारा लगा रहे थे, जिससे शून्यकाल के दौरान सदस्यों द्वारा उठाये गये सवाल सुनाई नहीं पड़ा. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आपत्ति जतायी और कहा कि विपक्ष के नेता सदस्यों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं.
जब सदस्य अपनी बात सदन में रख रहे हैं, तो विपक्ष के सदस्य उसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष के नेता प्रेम कुमार पर कटाक्ष किया कि उनकी बात को ही उनके विधायक नहीं मान रहे हैं. भाजपा के कुछ सदस्य वेल में है, कुछ सदस्य अपनी सीट पर खड़े है और कुछ प्रश्न पूछ रहे है. विपक्ष के नेता पहले अपने सदस्यों पर तो नियंत्रण कर लें.
कनेक्शन के साथ मीटर लगाने का काम : मंत्री
पटना. विधान परिषद में संजीव कुमार सिंह के तारांकितसवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दिये जाने पर उसके साथ मीटर भी लगाया जाता है, ताकि बिजली का उपयोग शुरू होने के बाद उसकी बिलिंग भी शुरू हो सके.
मंत्री ने कहा कि बिजली कनेक्शन के साथ मीटर लगाने पर अधिक बिलिंग होने का सवाल नहीं उठता है. राजकिशोर सिंह कुशवाहा के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि शिवहर व सीतामढ़ी जिले में बिजली आपूर्ति के लिए सीतामढ़ी व रून्नी सैदपुर में दो ग्रिड स्थापित है.
पीक आवर में सीतामढ़ी में 30 मेगावाट व रून्नी सैदपुर में 10 मेगावाट बिजली आपूर्ति होती है. बिजली आपूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए 10 एमवीए का दो व 15 एमवीए का दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. कांग्रेस के दिलीप कुमार चौधरी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण मधुबनी स्थित आदर्श नगर में बिलिंग में गड़बड़ी हुई. सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी को दूर कर लिया गया है.
पांच साल में सूबे के हर घर में होगा शौचालय
पटना. विधान परिषद में राधाचरण साह के तारांकित सवाल के जवाब में पीएचइडी मंत्री कृष्ष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि अगले पांच साल में हर घर में शौचालय की व्यवस्था करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बिहार को खुले में शौच से मुक्त व स्वच्छ बनाना है. खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण परिवारों को स्वच्छता सुविधा उपलब्ब्ध कराया जाता है.
बीपीएल व एपीएल के पांच चिंहित श्रेणी के लोगों को स्वच्छ भारत मिशन व एपीएल परिवारों को राज्य संपोषित लोहिया स्वच्छता योजना से शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
वर्ष 2015-16 में भोजपुर में 3138 व बक्सर में 3684 ग्रामीण परिवार में शौचालय निर्माण हुआ. भोजपुर जिला के पीपरौता ग्राम पंचायत व बक्सर जिला का अहिरउली ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त है. उपेंद्र प्रसाद के सवाल पर मंत्री ने कहा कि गया जिला के बेलागंज में नलकूप पंप चैंबर का काम पूरा व जलमीनार का काम 90 फीसदी पूरा कियागया है. पाइप लाइन बिछाने का काम 70 फीसदी पूरा किया गया है.
आइजीआइएमएस : जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर पर कार्रवाई : तेज प्रताप
पटना. विधान परिषद में संजय कुमार सिंह के अल्पसूचित सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. मंत्री ने कहा कि आइजीआइएमएस के चिकित्सक डाॅ राजेश सिंह द्वारा एक ही कंपनी की दवा लिखे जाने की जांच की जा रही है. इसके लिए जांच दल गठित किया गया है. आइजीआइएमएस के निदेशक व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव मामले की जांच करेंगे. एक माह में जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चिकित्सक द्वारा एक ही कंपनी की दवा लिखी गयी. इसमें 42 लाख की बिक्री हुई. दवा कंपनी अयोन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को फायदा दिलाने के लिए चिकित्सक द्वारा तीन कमरे में एक कमरे किराया पर दिया गया. उक्त दवा कंपनी की डायरेक्टर चिकित्सक की पत्नी रंजना सिंह है.
उन्होंने कहा कि जब मामले की जांच औषधि निरीक्षक द्वारा कर रिपोर्ट दिया गया है तो दूसरी जांच कमेटी के गठन की आवश्यकता क्यों हुई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दोषी व्यक्ति को बचाने की प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए.
छह माह में खरीद होगी मल्टीपरपस ब्लड ट्रांसप्लांटेशन वैन
भाकपा के केदार नाथ पांडेय के तारांकित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि छह माह में 50 मल्टीपरपस ट्रांसप्लांटेशन वैन की खरीद हो जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी नौ प्रमंडल में मल्टीपरपस ट्रांसप्लांटेशन वैन की खरीद के लिए केंद्र सरकार को अधियाचना भेजी गयी थी. केेंद्र सरकार से वैन की खरीद के लिए एक करोड़ 46 लाख उपलब्ध कराया गया है. बिहार चिकित्सा आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी.
तीन माह में पानी व शौचालय की कमी दूर
संजीव श्याम सिंह के सवाल पर मंत्री ने कहा कि गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में पानी टंकी व शौचालय की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि तीन माह में पानी व शौचालय की कमी दूर कर लिया जायेगा. एक अन्य अल्पसूचित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि गार्डिनर रोड में मरीजों के इलाज की संख्या बढ़ी है. अस्पताल में थायरायड की जांच के लिए मशीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. मई 2016 से दवा की नियमित आपूर्ति होगी. एक माह में कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने का काम होगा. भाजपा के रजनीश कुमार के सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया कि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज कदम कुआं में कर्मियों की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी गयी है. कॉलेज में आवश्यक कमी दूर करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
सीएम ने कहा, शिक्षा का एक ही विभाग
पटना : सदन में सदस्यों द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित पूछे जा रहे सवालों में माध्यमिक शिक्षा विभाग बताया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीच में आसन को ध्यान दिलाया कि वर्ष 2006 से ही सभी विभागों को मिला कर शिक्षा विभाग कर दिया गया है, तो प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग की बात कहां रह गयी. इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि इसमें संशोधन कर दिया जायेगा.
उलझे गन्ना मंत्री और भाजपा के सदस्य
पटना. विधान परिषद में उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गयी जब एक सवाल को लेकर गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद व भाजपा सदस्य लाल बाबू प्रसाद उलझ गये. दोनों के बीच जम कर बहस हुई. मंत्री द्वारा दिये जा रहे जवाब पर भाजपा सदस्य ने कहा कि गलत जवाब दिया जा रहा है.
इस पर गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा कि सवाल कर्ता सदस्य अपने कंफ्यूज है. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा सदस्य ने कहा कि पूरी तरहकंफ्यूज है.
बाद में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने सवाल को बारीकी से देखने के बाद सभापति से कहा कि सवाल ही कंफ्यूज का है. इस पर जोर का ठहाका लगा. भाजपा सदस्य लाल बाबू प्रसाद का सवाल था कि पश्चिमी चंपारण के मंझौलिया, नरकटियागंज व बगहा शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ना ढुलाई का भुगतान नहीं किया गया है. सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि किसानों को गन्ना का भुगतान हुआ है.
बगहा में 24 फरवरी, नरकटियागंज में 10 फरवरी व मंझौलिया में 31 जनवरी तक किसानों को भुगतान कर दिया गया है. सवाल पूछने वाले सदस्य ने कहा कि गन्ना ढुलाई के भुगतान की बात हो रही है.
नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आरटीजीएस से भुगतान होता है तो इसमें देर क्यों हो रही है. बाद में ऊर्जा मंत्री ने सभापति से आग्रह किया कि आप इसे दिखवा लेंगे.
सड़क पर पीकर लड़खड़ाना भी पड़ेगा महंगा : अब्दुल जलील मस्तान
पटना. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने विधान परिषद में मंगलवार को कहा कि राज्य में एक अप्रैल के बाद शराबबंदी पूरी सख्ती से लागू की जायेगी. सरकार ने इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी कर ली है. पुलिस-प्रशासन को भी इसे पूरी कड़ाई से लागू करने का आदेश दिया गया है. एक अप्रैल के बाद सड़क पर पीकर अगर कोई लड़खड़ाते भी नजर आ गये, तो उस पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. वे कृष्ण कुमार सिंह के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू कर दी गयी है.
इसके तहत देसी और चूलाई की शराब के निर्माण, भंडारण तथा बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसमें मौत की सजा और उम्र-कैद जैसे सख्त दंड का भी प्र‌ावधान किया गया है. दूसरे चरण में विदेशी शराब को भी बंद कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि रेल पटरियों के किनारे और दियारा क्षेत्र में अवैध देसी या चूलाई शराब के निर्माण या भंडारण या कारोबार के खिलाफ खासतौर से अभियान चलाने को कहा गया है. रेल पटरियों के किनारे कार्रवाई के लिए अलग से राशि उपलब्ध कराते हुए रेल प्रशासन को निर्देश दिया गया है. जिला और राज्य स्तर पर मॉनीटरिंग के लिए कोषांग भी बनाये गये हैं. ई-मेल, टॉल-फ्री नंबर समेत अन्य माध्यमों से यहां सूचना दी जा सकती है. सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भट्टियों को तोड़ दिया गया है.
इस पर भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. विदेशी शराब की बिक्री जारी रहने से अवैध कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. सरकार शराबबंदी का ड्रामा कर रही है. पलटवार करते हुए जदयू के सतीश सिंह ने कहा कि क्या गुजरात सरकार ड्रामा नहीं कर रही है.
जहां शराबबंदी लागू होने के बाद भी धड़ल्ले से शराब मिलती है.भाजपा शासित झारखंड ने बिहार के सीमावर्ती जिलों में शराब दुकानों की संख्या और इनकी लाइसेंस फीस बढ़ा दी है. बिहार के शराबबंदी के अभियान को नुकसान पहुंचाने के लिए यह सब ड्रामा हो रहा है. थोड़ी देर दोनों पक्षों के बीच बहस चलने बाद भाजपा के एक सदस्य ने कहा कि आज ही अवैध शराब बरामद हुआ है. इस पर सभी सदस्यों ने कहा कि 31 मार्च के बाद लागू होगा, अभी तो कार्रवाई होगी ही. सभापति ने चुटकी लेते हुए कहा कि 31 मार्च तक लाभ उठाइये, इसके बाद सावधान हो जाइएगा.
सितंबर से अब तक इतनी हुई कार्रवाई
छापेमारी 18,293
गिरफ्तारी 10,230
जेल भेजे गये 2,685
अवैध शराब बरामद 78,133 लीटर
देसी शराब 10,551 लीटर
चुलाई शराब 2 लाख 3 हजार लीटर
क्षेत्रहित के सवाल
समीर कुमार महासेठ (मधुबनी)- हरलाखी प्रखंड के गंगौर स्थित प्लस दो नंदलाल उच्च विद्यालय में कमरों का निर्माण व शिक्षकों की नियुक्ति की जाये.
राम विशुन सिंह (जगदीशपुर)- जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव ग्राम में सर शिवसागर राम गुलाम के नाम से स्थापित उच्च विद्यालय में फर्नीचर उपलब्ध कराने व प्रधानाध्याप की नियुक्ति करने के संबंध में.
दिनेश चंद्र यादव (सिमरी बख्तियारपुर)- प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर विद्यालय,सलखुआ के भवन निर्माण कराया जाये.
श्याम रजक ( फुलवारीशरीफ)- गरीब बच्चों को पटना के 61 प्राइवेट स्कूलों में दाखिला के बाद फीस भुगतान के संबंध में.
तारकिशोर प्रसाद (कटिहार)- कटिहार के आदर्श उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के संबंध में.
डा (मो) जावेद – (किशनगंज)- पोठिया प्रखंड मुख्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र का घटिया सामग्री से निर्माण कराये जाने के संबंध में.
महबूब आलम (बलरामपुर)- पूर्वी चंपारण के राप्रावि दुबौली टोला रामपुर खजुरिया में कार्यरत रसोइया डंका राउत की मुत्यु के बाद अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने के संबंध में.
रामसेवक सिंह (हथुआ)- उचकागांव के बेलसरा में माध्यमिक विद्यालय स्थापित कराने के संबंध में.
तारकिशोर प्रसाद (कटिहार)- कटिहार जिला के राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज में प्लस दो का पठन-पाठन आरंभ कराने के संबंध में.
डा रंजू गीता (बाजपट्टी)- बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय में अनुसूचित जाति का आवासीय विद्यालय की स्वीकृति के संबंध में.
मिथिलेश तिवारी (बैकुंठपुर)- गोपालगंज के वीएम हाइस्कूल के खेल मैदान के निर्माण कार्य पूर्ण कराने के संबंध में.
प्रह्लाद यादव (सूर्यगढ़ा)- आरडी कालेज, शेखपुरा के विद्यार्थी का परीक्षाफल प्रकाशित कराने के संबंध में.
विनोद कुमार सिंह (प्राणपुर)- प्राणपुर प्रखंड के रोशना मैदान में स्टेडियम निर्माण के संबंध में.
डा विनोद प्रसाद यादव (शेरघाटी)- शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय में पॉलिटेक्निक काॅलेज की स्थापना के संबंध में.
डा विनोद प्रसाद यादव (शेरघाटी)- शेरघाटी प्रखंड के ग्राम खंडौल में स्थित खेल मैदान की चाहरदीवारी के निर्माण के संबंध में.
राज कुमार राय (हसनपुर)- हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय मालदह, खखवा, बिथान, लगमा, हसनपुर के उच्च विद्यालयों में भवन निर्माण के संबंध में.
मो आफाक आलम (कसबा)- कलानंद उच्च विद्यालय में प्लस टू पढ़ाई के लिए शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में.
अचमित ऋषिदेव (रानीगंज)- रानीगंज व भरगामा प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा आरंभ कराने के संबंध में.
राज किशोर सिंह (वैशाली)- गरौल प्रखंड के राजकीयकृत राजगृह उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में.
विनोद कुमार सिंह(प्राणपुर)- कटिहार में अर्जुन तांती के हत्यारों की गिरफ्तारी के संबंध में.
विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय)- लखीसराय की केला फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति के संबंध में.
मिथिलेश तिवारी (बैकुंठपुर)- बैकुंठपुर व सिधवलिया के किसानों को डीजल अनुदान वितरण के संबंध में.
राज्यहित के सवाल
प्रमोद कुमार (मोतिहारी)- प्रधानमंत्री मुद्रा कोष बैंकिंग योजना में स्टांप शुल्क में कमी किये जाने के संबंध में.
डा शकील अहमद खां(कदवां)- राज्य में वर्ष 2004 के पहले नियुक्त मदरसा शिक्षकों को पेंशन का लाभ दिये जाने के संबंध में.
तारकिशोर प्रसाद (कटिहार)- सीएम चापाकल योजना व सीएम नगर विकास योजना का निर्णय सरकार वापस ले.
समीर कुमार महासेठ(मधुबनी)- पटना के वीरचंद पटेल पथ में स्थित सूरजनारायण सिंह संस्थान का ताला खोलने के संबंध में.
राज्यहित के सवाल
केदार नाथ पांडेय:- नौ प्रमंडलों में मल्टीपरपस ब्लड ट्रांसप्लांटेशन वैन की खरीददारी कब तक.
रजनीश कुमार:- राकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की मान्यता बहाल रखने हेतु कर्मियों की समस्या कब तक दूर.
संजीव कुमार सिंह:- सरकार उपभोक्ताओं को सुविधा हेतु बिजली कनेक्शन के साथ मीटर उपलब्ध कराना चाहती है या नहीं.
केदार नाथ पांडेय:- सभी पंचायत मुख्यालय में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने व जीवनरक्षक दवाईयों की आपूर्ति कब तक.
क्षेत्र हित के सवाल
संजीव श्याम सिंह :- गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में सभी सुविधाओं की की कब तक दूर.
कृष्ण कुमार सिंह :- गया शहर के मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण जलापूर्ति केंद्र का निर्माण कब तक.
राजकिशोर सिंह कुशवाहा :- शिवहर व सीतामढ़ी जिला को 40 मेगावाट बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कब तक.
राजन कुमार सिंह :- औरंगाबाद जिला में खराब पड़े चापाकलों का मरम्मत कब तक सरकार करायेगी.
लाल बाबू प्रसाद :- मंझौलिया, नरकटियागंज व बगहा शुगर मिल द्वाराा किसानों को गन्ना ढुलाई का भुगतान कराने का विचार है या नहीं.
प्रो संजय कुमार सिंह :- भूतनाथ रोड में टेंपू निर्माण व मरम्मत कारखाना को सरकार कब तक बंद कराना चाहती है.
संजीव श्याम सिंह :- गार्डिनर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने हेतु ठोस कार्रवाई का क्या विचार सरकार के पास है.
डाॅ उपेंद्र प्रसाद :- गया जिला के बेलागंज प्रखंड में अधूरे ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पूर्ण कर जनहित में अविलंब शुरू करने का क्या विचार है.
प्रो संजय कुमार सिंह :- आइजीआइएमएस में चिकित्सक द्वारा एक ही कंपनी की दवा लिखे जाने पर औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा कौन सी कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें