11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : अब तक 15394 नामांकन

गांवों व प्रखंडों में उत्साह का माहौल पटना : पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में 15394 लोगों ने अब तक नामांकनपत्र दाखिल किया. मंगलवार को कुल 9048 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. राज्य निर्वाचन आयोग को प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 169 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, […]

गांवों व प्रखंडों में उत्साह का माहौल
पटना : पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में 15394 लोगों ने अब तक नामांकनपत्र दाखिल किया. मंगलवार को कुल 9048 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. राज्य निर्वाचन आयोग को प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 169 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1236 लोगों ने, मुखिया पद के लिए 1607 ने ,जबकि सरपंच पद के लिए 641 प्रत्याशियों, पंचायत सदस्य के लिए 4214 प्रत्याशियों ने व कचहरी पंच के लिए 1181 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड की तीन पंचायतों के चुनाव पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
नगर विकास एवं आवास विभाग ने बारसोई को नगर पंचायत घोषित कर दिया है. इसके कारण पंचायत चुनाव के तत्काल गठन नहीं किया जा सकता. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि बारसोई नगर पंचायत की अधिसूचना जारी होने के बाद उस प्रखंड के मौलानापुर का पूरा भाग और सुल्तानपुर व रघुनाथपुर का आंशिक भाग प्रभावित हुआ है.
इसे देखते हुए तीनों पंचायतों से संबंधित जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 व 24 , ग्राम पंचायत मौलानापुर, सुल्तानपुर प रघुनाथपुर में ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच पद के निर्वाचन की जारी सभी प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
दानापुर : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को जिपस से दानापुर से नौ, मनेर से सात व बिहटा से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया़ दानापुर से मुखिया 51, सरपंच 20,पंसस 48, वार्ड सदस्य 144 व पंच 53 ने नामांकन दाखिल किया़
मनेर. मंगलवार को 19 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए 515 लोगों ने परचे भरे. मुखिया पद के लिए 83, पंचायत समिति सदस्य के लिए 94, सरपंच के लिए 38 , वार्ड सदस्य के लिए 217 व पंच के लिए 83 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.
बिक्रम : बिक्रम पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए एक 187 प्रत्याशियों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया .
नामांकन करनेवालों में मुखिया पद से 41 , सरपंच के लिए नौ , पंचायत समिति सदस्य के लिए 19, वार्ड सदस्य पद के लिए 100 और पंच के लिए 18 लोग शामिल हैं.
िबहटा. पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बिहटा प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए 181 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
मुखिया के लिए 59, पंचायत समिति सदस्य 42,सरपंच 18,पंच आठ व वार्ड सदस्य के लिए 54 प्रत्याशियों ने परचे भरे.
पालीगंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पालीगंज में बुधवार से शुरू होनी वाली नमांकन को लेकर तैयारी पूरी कर लिया गया है. पालीगंज प्रखंड के निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार के अनुसार सभी पदवार के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं.दुल्हिनबाजार. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शालिनी प्रज्ञा ने बताया कि दो मई को होनेवाले चुनाव में 14 पंचायतों के मुखिया व सरपंच के अलावा पंचायत समिति सदस्य, वार्ड व दो जिला परिषद पद के लिए वोट डाले जायेंगे. इसके लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें