Advertisement
अगली पीढ़ी को भी चपेट में लेता है न्यूक्लियर रेडिएशन
आइजीआइएमएस में इंडियन डॉक्टर फॉर पीस एंड डेवलपमेंट की 10वीं कॉन्फ्रेंस आयोजित पटना : स्वाइन फ्लू, इबोला और मर्स जैसे वायरस के प्रकोप के बाद अब दुनिया पर न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा मंडराने लगा है. दुनिया भर के डॉक्टरों और स्वास्थ्य वैज्ञानिकों के सामने न्यूक्लियर रेडिएशन बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. अगर जरूरी कदम नहीं […]
आइजीआइएमएस में इंडियन डॉक्टर फॉर पीस एंड डेवलपमेंट की 10वीं कॉन्फ्रेंस आयोजित
पटना : स्वाइन फ्लू, इबोला और मर्स जैसे वायरस के प्रकोप के बाद अब दुनिया पर न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा मंडराने लगा है. दुनिया भर के डॉक्टरों और स्वास्थ्य वैज्ञानिकों के सामने न्यूक्लियर रेडिएशन बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. अगर जरूरी कदम नहीं उठाये गये तो आनेवाले दिनों में लोग इससे होने वाली कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.
इसके चपेट में अगर कोई आता है तो उसका खामियाजा उसकी अगली पीढ़ी को भी भुगतना पड़ता है. न्यूक्लियर रेडिएशन से कैंसर, लीवर की खराबी, किडनी फेल्योर जैसी बीमारियां होती हैं.
यह कहना है कोलकाता स्कूल के डायरेक्टर डॉ निरंजन भटार्चाया का. वे शनिवार को इंडियन डॉक्टर फॉर पीस एंड डेवलेपमेंट की ओर से आइजीअाइएमएस ऑडिटोरियम में आयोजित 10वीं कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. इसमें शार्क देशों के 20 से अधिक डॉक्टरों ने न्यूक्लियर वार (परमाणु युद्ध) और उसके दुष्परिणाम पर चर्चा की. दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि आइडीपीडी की ओर से आयोजित इस तरह के कॉन्फ्रेंस से लोगों में जागरूकता आती है. लेकिन, वे शहर के साथ-साथ गांव के लोगों को भी न्यूक्लियर रेडिएशन और उससे होने वाले रोगों के बारे में बतायें. वहीं पद्म श्री डॉक्टर गोपाल प्रसाद सिन्हा के स्वास्थ्य बजट बढ़ाने की बात पर उन्होंने कहा कि वे प्रदेश सरकार को इसका सुझाव देंगे.
आ सकता है बिहार भी चपेट में
आइडीपीडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की बात चल रही है. इससे इस राज्य पर भी न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा मंडरा सकता है. सरकार को न्यूक्लियर एनर्जी की जगह सौर ऊर्जा, बायो गैस आदि का इस्तेमाल करना चाहिए. कार्यक्रम में डॉ डेनिल बेक्सी, डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ मित्रा, आइजीआइएमएस के प्रिंसिपल डॉ उदय कुमार ने भी न्यूक्लियर रेडिएशन के खतरे के बारे में बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement